
श्रीनगर के शहीदगंज इलाके में लगी भीषण आग
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। श्रीनगर के शहीदगंज इलाके में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे कई रिहायशी घर जलकर राख हो गए। इस घटना से निवासियों में दहशत फैल गई और हड़कंप मच गया। खते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया और बेहद तेज गति से फैलने लगी। तड़के लगी आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल और आपातकालीन सेवाओं के हस्तक्षेप से पहले ही कम से कम पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर लिया है।
अनंतनाग में भीषण आग लगने से 20 से अधिक घर जलकर खाक
बता दें कि बीते गुरुवार को अनंतनाग जिले में भीषण आग लगने से 20 से अधिक घर जलकर खाक हो गए थे। इस घटना से करीब तीन दर्जन परिवार बेघर हो गए। अधिकारियों ने बताया था कि आग दक्षिण कश्मीर जिले के कादीपोरा इलाके के गाजी नाग में एक घर में लगी जो जी से आसपास के घरों तक फैल गई थी। घनी आबादी वाले इस इलाके में आग लगने के दौरान कुछ गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ थी, जिससे आग और तेजी से फैल गई। बता दें कि रात भर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।
’37 परिवार बेघर हो गए’
अनंतनाग के तहसीलदार सज्जाद अहमद वानी ने बताया था कि इस आग में कुल 22 घर जलकर खाक हो गए जिससे 37 परिवार बेघर हो गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को मदद देने के लिए तत्पर है। इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर लिखा था, “अनंतनाग में लगी भीषण आग में कई घर जलकर खाक हो गए जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं। प्रभावितों को तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता प्रदान की जा रही है। इस कठिन समय में हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं।” ( PTI इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-