IPL 2025: शाहरुख खान ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, इन स्टार्स ने ओपनिंग सेरेमनी में बिखेरा जलवा


IPL 2025
Image Source : INSTAGRAM
स्टार्स ने ओपनिंग सेरेमनी में बिखेरा जलवा

आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के मैच के पहले ओपनिंग सेरेमनी में स्टार्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया जहां फेमस रैपर-सिंगर करण औजला समेत दिशा पटानी और श्रेया घोषाल ने अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचा दी। मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शानदार समारोह हुआ। वहीं ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान खूब लाइमलाइट में रहे। सोशल मीडिया पर अब IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है।

IPL 2025 में सितारों का रहा जलवा

बॉलीवुड सुपरस्टार और केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के दौरान स्पीच दी और इसी के साथ उन्होंने आईपीएल 2025 की शुरुआत की।

इसके बाद मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने आईपीएल में अपनी बेहतरीन आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने ‘मेरे ढोलना’, ‘घूमर’, ‘सामी सामी’ और ‘रंग दे बसंती’ से समां बांध दिया। वहीं उन्होंने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ‘कर हर मैदान फतेह’ और ‘ओम शांति ओम’ भी गाया।

श्रेया के बाद एक्ट्रेस दिशा पटानी ने धमाकेदार डांस किया। उन्होंने कुछ पॉपुलर बॉलीवुड गानों पर परफॉर्मेंस दिया। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना था।

फेमस रैपर-सिंगर करण औजला और दिशा पटानी साथ में ओपनिंग सेरेमनी में नजर आए। उन्होंने पंजाबी सॉन्ग से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सिंगर ने ‘हुसन तेरा तोबा-तोबा’ से धमाका कर दिया।

आईपीएल 2025 का पहला मैच

बता दें कि आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी के खत्म होते ही आईपीएल के 18वें सीजन के मौके पर केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की गई।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *