Kharmas 2025 End Date: खरमास कब खत्म होगा? जानें किस दिन से शुरू होंगे विवाह और अन्य मांगलिक कार्य


अप्रैल 2025 शादी-विवाह डेट
Image Source : FREEPIK
अप्रैल 2025 शादी-विवाह डेट

Kharmas 2025: हिंदू धर्म में खरमास का समय मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना गया है। खरमास के शुरू होते ही शादी-विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण और अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। बता दें कि सूर्य जब धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब खरमास लगता है। 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश किए थे, उसी दिन से खरमास भी शुरू हो चुका है। तो यहां हम जानेंगे कि खरमास कब समाप्त होगा। 

खरमास 2025 कब खत्म होगा? 

खरमास पूरे एक महीने तक रहता है। अब सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे तब खरमास का समापन होगा। बता दें कि सूर्य जब मीन या धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो उनका तेज कम हो जाता है। ज्योतिषों के अनुसार, किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य के लिए सूर्य का तेज होना जरूरी होता है। यही वजह है कि खरमास के दौरान विवाह और अन्य मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। खरमास 13 अप्रैल 2025 को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद शादी-विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्य फिर शुरू हो जाएंगे।

खरमास के दौरान ये काम करना शुभ होता है

खरमास में पूजा-पाठ करना बहुत ही फलदायी माना जाता है। खरमास में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए सूर्य चालीसा का पाठ करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। सूर्य देव की कृपा जिस भी व्यक्ति पर रहती है उसे समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होती है। इसके साथ ही जातक को हर क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त होती है। 

अप्रैल 2025 विवाह शुभ तिथियां

अप्रैल में विवाह के लिए 9 शुभ दिन है।  अप्रैल विवाह शुभ तिथियां- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Surya Grahan 2025 and Horoscope: इस दिन लगेगा साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण, जानें सभी 12 राशियों पर क्या पड़ेगा असर

29 मार्च को मीन राशि में 6 ग्रह होंगे एक साथ, बनेंगे कई ज्योतिषीय योग, ये राशियां रहें सावधान

Shukra Uday 2025: शुक्र 23 मार्च को मीन राशि में होंगे उदय, 3 राशियों की बदलेगी जिंदगी, खूब बरसेगा धन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *