
भीड़ पर गिरा 100 फीट ऊंचा रथ
कर्नाटक: अनेकल (बैंगलोर ग्रामीण) में ग्रामीण उत्सव के दौरान 100 फीट ऊंचा रथ गिर गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। ग्रामीण एसपी ने अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। घटना शनिवार की शाम करीब छह बजे की है। इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे 100 फीट ऊंचा रथ अचानक डगमगाने लगता है और लोगों की भीड़ के ऊपर ही गिर जाता है।
देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के अनेकल के पास होसुर में गांव के एक मेले में मद्दुरम्मा देवी जात्रे में देवी प्रतिमा लेकर जा रहा एक 100 फीट का रथ भीड़ के ऊपर गिर गया। कहा जा रहा है कि श्रद्धालु इस रथ को खींच रहे थे, तभी एक जगह जाकर यह 100 फीट ऊंचा रथ लोगों पर गिर गया। जिससे उस पर चढ़े और आस-पास चल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बचाव कार्य जारी है।