
अमाल मलिक
बॉलीवुड की सुपरहिट संगीतकारों का मलिक परिवार बीते कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है। बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक ने हाल ही में इसकी जानकारी दी थी। जिसमें अमाल मलिक ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सभी रिश्ते तोड़ने की बात कही थी। लेकिन अब लग रहा है कि अमाल मलिक ने अपने पारिवारिक रिश्ते दुरुस्त कर लिए हैं। इस बात का सबूत अमाल मलिक के पिता डब्बू मिलक के एक पोस्ट से मिला है। अमाल मलिक के पिता सिंगर-कंपोजर डब्बू मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें डब्बू अपने बेटे अमाल मलिक को किस करते नजर आ रहे हैं। इस प्यार भरी फोटो को देखते ही फैन्स भी खुश हो गए। इस फोटो को पोस्ट करते हुए डब्बू मलिक ने अपने बेटे अमाल मलिक को आईलवयू भी बोला है।
दुरुस्त हो गए अमाल मलिक के पारिवारिक रिश्ते?
वहीं डब्बू मलिक के इस पोस्ट के बाद फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि अमाल मलिक के पारिवारिक रिश्ते अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं। डब्बू मलिक ने भी अपने बेटे अमाल पर खूब प्यार लुटाया है। बता दें कि अमाल मलिक ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें अमाल ने बताया था कि वे इन दिनों डिप्रेशन का सामना कर रहे हैं। साथ ही परिवार की तरफ से उन्हें कोई सकारात्मक सहयोग नहीं मिल रहा है। अमाल मलिक के इस पोस्ट में पारिवारिक कलह का दर्द साफ देखने को मिला था। अब इन बयानों के बाद अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक ने उनपर प्यार लुटाते हुए फोटो शेयर की है। जिसमें डब्बू अपने बेटे से लाड लडाते नजर आ रहे हैं।
संगीतकारों के परिवार से आते हैं अमाल मलिक
बता दें कि बॉलीवुड की एक्टिंग की दुनिया में खान और कपूर्स के परिवार का सिक्का चलता है, ठीक उसी तरह मलिक परिवार संगीत का बादशाह है। अमाल मलिक खुद भी 126 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज का समां बांधा है। साथ ही अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक भी एक सुपरहिट सिंगर हैं। लेकिन खास बात है कि अरमान मलिक के पिता डब्बू मलिक भी एक म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। अमाल मलिक के चाचा अनु मलिक भी बॉलीवुड के एक दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। अनु मलिक ने दर्जनों सुपरहिट गाने बॉलीवुड को दिए हैं।
अमाल के दादा भी थे संगीत के सरदार
मलिक परिवार आज भले ही संगीत की दुनिया में बड़ा नाम हो लेकिन इसकी नींव अनु मलिक के पिता सरदार मलिक ने रखी थी। सरदार मलिक भी एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर और सिंगर रहे हैं। सरदार मलिक ने कई फिल्मों में अपने संगीत को पिरोया है और खूब तारीफें बटोरी हैं। हालांकि सरदार शोहरत का वो मुकाम नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। बाद में सरदार मलिक के बड़े बेटे अनु मलिक ने भी अपने पिता की तरह म्यूजिक कंपोजर बनने का फैसला लिया और बॉलीवुड में एंट्री लेते ही छा गए। अनु मलिक आज बॉलीवुड के सबसे हिट म्यूजिक कंपोजर्स में से एक हैं। वहीं अनु मलिक के भाई डब्बू मलिक भी एक म्यूजिक कंपोजर हैं। वहीं डब्बू मलिक के दोनों बेटे अरमान और अमाल भी संगीत की दुनिया के किंग हैं। अरमान मलिक ने भी बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं और अमाल मलिक ने भी 100 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी है।