अमेरिका में गुजराती मूल के बाप-बेटी की क्यों हुई हत्या, जानें वर्जीनिया पुलिस की क्या है थ्योरी


अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय मूल के बाप-बेटी की हत्या।
Image Source : AP
अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय मूल के बाप-बेटी की हत्या।

वर्जीनिया: अमेरिका के वर्जीनिया में गोलीबारी की घटना सामने आ रही है। यहां के एक सुविधा स्टोर में भारतीय मूल के 56 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 24 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। मारे गए व्यक्ति का नाम प्रदीपकुमार पटेल बताया जा रहा है। वह अपनी बेटी के साथ वर्जीनिया के पूर्वी तट पर स्थित एकोमैक काउंटी में लैंकफोर्ड हाईवे पर एक स्टोर में काम कर रहे थे, इसी दौरान उन पर हमला हो गया। 

द वीक की रिपोर्ट के अनुसार घटना एकोमैक काउंटी शेरिफ कार्यालय में 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे के करीब हुई। गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। इसी तरह की चोटों वाली एक महिला को इमारत के अंदर पाया गया और उसे सेंटारा नॉरफ़ॉक जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ बाद में उसकी मृत्यु हो गई। दोनों की पहचान बाप-बेटी के तौर पर हुई। 

क्यों मारी गोली

वर्जीनिया पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को एकोमैक काउंटी शेरिफ कार्यालय ने घातक गोलीबारी के सिलसिले में ओनानकॉक के 44 वर्षीय जॉर्ज फ्रेज़ियर डेवोन व्हार्टन को गिरफ़्तारी किया गया है। शेरिफ डब्ल्यू टॉड वेसेल्स ने कहा कि व्हार्टन को वर्तमान में एकोमैक जेल में बिना जमानत के रखा गया है। उस पर प्रथम-डिग्री हत्या, प्रथम-डिग्री हत्या का प्रयास, बन्दूक रखने और गुंडागर्दी करने में बन्दूक का उपयोग करने के दो मामलों सहित कई आरोप हैं। गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी तक उजागर नहीं हुआ है।

स्टोर के मालिक परेश पटेल ने पुष्टि की कि दोनों पीड़ित उनके परिवार के सदस्य थे। टीवी स्टेशन ने परेश के हवाले से कहा, “मेरे चचेरे भाई की पत्नी और उसके पिता आज सुबह स्टोर पर काम कर रहे थे और कुछ लोग यहाँ आए और उन्होंने गोली चला दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक के माध्यम से खबर फैलने के बाद अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों में खलबली मच गई।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *