
जले हुए नोट बरामद
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के आवास के पास जले हुए नोट बरामद हुए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जले हुए नोट दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि हालही में ये दावा किया गया था कि दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के आवास से बड़ी मात्रा में जले हुए नोट मिले।
सफाई कर्मचारियों ने क्या बताया?
सफाई कर्मचारी इंद्रजीत ने बताया, ‘हम इस सर्कल में काम करते हैं। हम सड़कों से कूड़ा इकट्ठा करते हैं। हम 4-5 दिन पहले यहां सफाई कर रहे थे और कूड़ा इकट्ठा कर रहे थे, तभी हमें 500 रुपये के जले हुए नोटों के कुछ छोटे-छोटे टुकड़े मिले। हमें उसी दिन मिले थे। अब हमें 1-2 टुकड़े मिले हैं। हमें नहीं पता कि आग कहां लगी। हम सिर्फ कूड़ा इकट्ठा करते हैं।’
सफाई कर्मचारी सुरेंदर ने बताया, ‘हम इन कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के साथ काम करते हैं, हम कूड़ा इकट्ठा करते हैं। हमें 500 रुपये के जले हुए नोट मिले 4-5 दिन हो गए हैं। हमें अभी भी कुछ टुकड़े मिले हैं।’
कैसे सामने आया ये मामला?
दरअसल जज के घर में आग लग गई थी और उस वक्त वह घर पर नहीं थे। इस दौरान पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग तो बुझा दी लेकिन दावा किया गया कि इस घर से बड़ी संख्या में जले हुए नोट भी बरामद हुए। हालांकि नोटों का यह ढेर जलकर खाक हो चुका था। इसके बाद ये खबर तेजी से हाई कमान तक पहुंच गई और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।
दिल्ली फायर सर्विस के चीफ ने किया था कैश मिलने से इनकार
बता दें कि दिल्ली फायर सर्विस के चीफ ने कहा था कि दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज के घर पर आग बुझाने के दौरान कोई कैश नहीं मिला। उन्होंने बताया था कि 14 मार्च की रात 11 बजकर 35 मिनट पर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रात 11.43 बजे मौके पर पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा था कि हमारे दमकल कर्मियों को आग बुझाने के अभियान के दौरान कोई कैश नहीं मिला था।