शेयर बाजार (Share Market) एक बार फिर दहाड़ रहा है। आज लगातार छठे दिन शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,078.88 अंक उछलकर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 323.55 अंकों की तेजी के साथ 23,673.95अंक पर पहुंच गया। अगर पिछले छह दिनों की तेजी पर नजर डालें तो सेंसेक्स 4154 अंक चढ़ गया है। आपको बता दें कि 17 मार्च को सेंसेक्स 73,830.03 अंक पर खुला था। आज यानी 24 मार्च को सेंसेक्स 77,984.38 अंक पर बंद हुआ है। इस तरह पिछले छह दिनों में सेंसेक्स 4100 से अधिक अंक उछला है। शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटने से निवेशकों की भी बंपर कमाई हुई है। शेयर बाजार निवेशकों की पिछले छह दिन में 25.69 लाख करोड़ की कमाई है।
दरअसल, 17 मार्च को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,92,80,378 करोड़ रुपये था। वहीं, आज यानी 24 मार्च को जब बाजार बंद हुआ तो यह बढ़कर 4,18,49,900.41 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अब सवाल उठता है कि बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में यह शानदार तेजी क्यों लौटी है? यह तेजी कहां तक जारी रहेगी? आइए आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं।
शेयर बाजार में क्यों लौटी तेजी?
- विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की वापसी: लगातार बिकवाली करने वाले विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) अब फिर से भारतीय बाजार में खरीदार बन गए हैं। पिछले चार सत्रों में से तीन में FII ने खरीदारी की है। 21 मार्च को FIIs ने ₹7,470 करोड़ की खरीदारी की, जिससे बाजार की धारणा मजबूत हुई है।
- घरेलू आर्थिक स्थिति में सुधार: वैश्विक स्तर पर अमेरिका के टैरिफ (शुल्क) को लेकर चिंता बनी हुई है, लेकिन भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और उचित वैल्यूएशन ने FII को वापस खरीदारी करने के लिए आकर्षित किया। इससे बाजार में खरीदारी बढ़ी है।
- अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और रुपया मजबूत: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है। वहीं, अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में करीब 40 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई है। इससे उभरते बाजारों में निवेश अधिक आकर्षक हो गया है। निवेशक अमेरिका से पूंजी निकालकर भारत जैसे बाजारों में लगा रहे हैं।
- टेक्नीकल मजबूत: तकनीकी रूप से भी बाजार में मजबूती दिखाई दे रही है। निफ्टी ने पिछले सप्ताह एक मजबूत व्हाइट-बॉडी मारुबोजू कैंडल बनाई है और फरवरी के नुकसान की लगभग पूरी भरपाई कर ली है।