
मृत सौरभ की हत्यारोपी पत्नी मुस्कान
मेरठ: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। हत्याकांड की आरोपी और मृत सौरभ की पत्नी मुस्कान को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मुस्कान को नशे की दवा देने वाले मेडिकल स्टोर पर छापेमारी हुई है। जिसमें कई अहम बातें पता लगी हैं।
मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में सामने आई ये बात
ड्रग्स विभाग की टीम ने रविवार को उषा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम में 2 ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान पता लगा कि मुस्कान ने मोबाइल में पर्चा दिखाकर नींद की दवा खरीदी थी। मुस्कान ने Mezolam नाम का 33 रुपये का नशे का इंजेक्शन भी खरीदा था।
अब छापेमारी टीम मेडिकल स्टोर के खाते, स्टॉक और बिलिंग की भी जांच कर रही है। मेडिकल स्टोर संचालक का कहना है कि उसने नहीं मालूम था कि मुस्कान के दिमाग में ये साजिश चल रही है। अब जांच के बाद मेडिकल स्टोर पर केस दर्ज हो सकता है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। कानूनी कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैंसिल हो सकता है। मेडिकल स्टोर संचालक से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। ये मेडिकल स्टोर खैरनगर के दवा बाजार में है।
क्या था पूरा मामला?
मेरठ में सौरभ राजपूत नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर अंजाम दिया था और शव को काटकर एक ड्रम में डाल दिया था और उसके ऊपर सीमेंट भर दिया था। मुस्कान ने अपने पति सौरभ को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर खौफनाक मौत दी थी।
पति सौरभ भारद्वाज की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में भी रही थी। होटल में कमरा बुक करने से पहले दोनों ने रजिस्टर में खुद को पति पत्नी बताया था। दोनों ने 10 मार्च को होटल का एक कमरा लिया था और उसमें 16 मार्च तक यानी छह दिनों तक रुके थे। सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। (इनपुट: हिमा अग्रवाल)