
जियो के करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई बड़ी टेंशन।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। करीब 46 करोड़ से ज्यादा लोग जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं। ग्राहकों की संख्या के साथ-साथ जियो रिचार्ज प्लान्स की संख्या के मामले भी एयरटेल (Airtel), वीआई (Vodafone Idea) और बीएसएनएल (BSNL) से काफी अलग-अलग है। जियो ने अब अपनी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स बढ़ा दिए है। अब अब ग्राहकों को एक ऐसा प्लान भी ऑफर कर रहा है जिसे लेने के बाद 200 दिन तक मोबाइल रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा।
रिलायंस जियो अपने करोड़ों ग्राहकों को कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है। जियो के पास यूजर्स के लिए सस्ते और महंगे दोनों ही प्लान्स मिलते हैं। जियो के पोर्टफोलियो में यूजर्स को 84 दिन, 90 दिन, 98 दिन,365 दिन तक चलने वाले कई सारे प्लान्स मिलते हैं। अगर आप एनुअल प्लान नहीं लेना चाहते लेकिन लंबी वैलिडिटी चाहिए तो इसके लिए 200 दिन वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं।
Jio के सस्ते प्लान ने मचाई धूम
जियो ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ समय पहले ही 200 दिन तक चलने वाले प्लान्स को शामिल किया है। इसमें ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी के साथ साथ फ्री कॉलिंग, 5G डेटा, फ्री एसएमएस के साथ दूसरे कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं। आप इस रिचार्ज प्लान में 200 दिनों तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। जियो के इस 200 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स की कीमत 2025 रुपये है। यह जियो का एक बेस्ट 5G रिचार्ज प्लान है। फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान ने ग्राहकों की कराई मौज।
अगर आप अधिक डेटा ब्राउजिंग करते है, अधिक वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपको ज्यादा इंटरनेट की भी जरूरत पड़ती होगी। इस लिहाज से भी यह रिचार्ज प्लान एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता है। जियो यूजर्स को इस प्लान में 200 दिन के लिए कुल 500GB हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रहा है। आप हर दिन 2.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे हालांकि इस दौरान आपको डेटा की स्पीड स्लो मिलेगी।
Jio दे रहा है कई सारे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
- Jio अपने करोड़ों ग्राहकों को प्लान के साथ कई सारे बेनिफिट्स भी देता है। रिचार्ज प्लान लेते ही आपको 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इससे आप लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे।
- Jio प्लान में ग्राहकों को 50GB तक एआई क्लाउड स्टोरेज भी दे रहा है। इस सुविधा के आपको फोन में स्टोरेज की कमी नहीं खलेगी।
- Reliance Jio प्लान के साथ में ग्राहकों को Jio TV का भी फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। आप लाइव टीवी चैनल्स और दूसरे कई सारे प्रोग्राम्स का लुत्फ उठा पाएंगे।