लगता है गलत लाइन में चले गए हैं सर जी! माइकल जैक्सन की तरह मूनवॉक कर प्रोफेसर साहब ने लूट लिया पूरे कॉलेज का दिल


कॉलेज के प्रोफेसर पुष्पा राज
Image Source : SOCIAL MEDIA
कॉलेज के प्रोफेसर पुष्पा राज

सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के एक कॉलेज प्रोफेसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कॉलेज कैंपस में जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं। प्रोफेसर साहब कोई ऐसा-वैसा डांस नहीं बल्कि माइकल जैक्सन की तरह मूनवॉक करते दिख रहे हैं। उनका डांस देखने के लिए पूरा कॉलेज उमड़ पड़ा है और सभी स्टूडेंट्स खड़े होकर उनका डांस देख रहे हैं। इस दौरान प्रोफेसर साहब के हर एक स्टेप पर छात्र तालियां बजा रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में यह पूरा नजारा किसी लाइव कॉन्सर्ट से कम नहीं लग रहा।

प्रोफेसर साहब का डांस देख झूम उठा पूरा कॉलेज   

प्रोफेसर साहब का यह डांस वीडियो ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी (GAT) के एक स्टूडेंट ने इंस्टाग्राम पेज @gatalbum से शेयर किया है। जिसे अब तक करोड़ों लोगों ने देखा और करीब 30 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो में डांस कर रहे इस प्रोफेसर का नाम पुष्पा राज है। जो बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ अच्छा डांस करने का भी हुनर रखते हैं। वीडियो में उन्हें बीटबॉक्स मिक्स पर बेहतरीन अंदाज में डांस करते और माइकल जैक्सन के स्टेप्स को फॉलो करते देखा जा सकता है। 

माइकल जैक्सन की तरह डांस कर बने कॉलेज के सुपरस्टार

डांस के दौरान माइकल जैक्सन की तरह ही उनके स्टेप्स इतने परफेक्ट थे कि स्टूडेंट्स ने जोरदार उत्साह के साथ तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। कॉलेज के गलियारे में हुआ यह डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग प्रोफेसर के इस डांस को धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं। वहीं लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट कर प्रोफेसर की खूब तारीफ की और उनका मजाक भी बनाया। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- प्रोफेसर तो मजबूरी में बन गए नहीं तो ये पैदा डांस के लिए ही हुए थे। दूसरे ने लिखा- लगता है सर जी गलत प्रोफेशन में चले गए हैं।  

ये भी पढ़ें:

मौलाना ने बताया बिजली का बिल कम करने का तरीका, Idea सुन सदमे में चला गया विद्युत विभाग

इंग्लैंड के आसमान में दिखा एलियंस का विमान? लोगों ने कैमरे में कैद किया यह Video, जानें क्या थी वह चीज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *