RG kar Case: रेप और हत्या पीड़िता डॉक्टर को लेकर खुलासा, मानसिक तनाव में थी, मांगी थी मदद


कोलकाता रेप और हत्या मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुआ था।
Image Source : FILE
कोलकाता रेप और हत्या मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुआ था।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल अगस्त माह में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात हुई थी। इस महिला डॉक्टर से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। रेप और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर, जो सिर्फ 30 वर्ष की थी, विभिन्न कारणों से मानसिक तनाव में थी। उसने पिछले साल 9 अगस्त को अपनी मौत के करीब एक महीने पहले पेशेवर मदद के लिए संपर्क किया था। यह दावा सोमवार को एक मनोचिकित्सक मोहित रणदीप ने किया।

क्यों परेशान थी पीड़िता?

मनोचिकित्सक ने कहा कि महिला डॉक्टर को लंबे समय तक ड्यूटी करने, शिफ्टों के आवंटन में भेदभाव और अस्पताल में अनियमितताओं के कारण अत्यधिक मानसिक परेशानी हो रही थी। मनोचिकित्सक ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति को बेहतर करने के लिए मदद मांगी थी और उस समय वह गंभीर तनाव में थीं। उन्होंने यह बयान देते हुए यह भी दावा किया कि यदि आवश्यक हुआ तो वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी CBI के सामने गवाही देने के लिए तैयार हैं, जो इस बलात्कार और हत्या मामले की जांच की।

महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात पिछले साल 9 अगस्त को सामने आई, जब महिला डॉक्टर का शव उत्तरी कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में पाया गया था। उसके साथ हुए इस घिनौने अपराध ने कोलकाता और पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

अब तक क्या-क्या हुआ?

  1. 9 अगस्त 2024 की सुबह उत्तरी कोलकाता में सरकारी मेडिकल कॉलेज आरजी कर में ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश मिली।
  2. पहले महिला डॉक्टर के आत्महत्या करने की खबर सामने आई। 
  3. बाद में पता चला कि ट्रेनी डॉक्टर की लाश अस्पताल के सेमिनार हॉल की तीसरी मंजिल पर अर्ध-नग्न मिली है।
  4. मामले में रेप के बाद हत्या किए जाने का एंगल सामने आया।
  5. घटना के अगले दिन 10 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को हिरासत में लिया।
  6. आरोपी संजय रॉय घटना की रात मेडिकल कॉलेज परिसर में जाते हुए नजर आया और कुछ घंटे बाद वह घबराहट में बाहर निकला।
  7. संजय रॉय का हेडफोन भी डॉक्टर के लाश के पास मिली थी।
  8. जानकारी आई कि संजय रॉय ने नशे की हालत में डॉक्टर के साथ रेप किया और पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी। 
  9. 11 अगस्त से मामला तूल पकड़ा। घटना पर कई सवाल खड़े करते हुए डॉक्टर्स ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो पूरे देश में फैल गया।
  10. 12 अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस को मामले को हल करने किए 7 दिन की समयसीमा दी।
  11. घटना को लेकर आक्रोश को देखते हुए कोलकाता हाई कोर्ट ने केस को सवत: संज्ञान लिया। 
  12. मामला जांच के लिए सीबीआई को ट्रांसफर हुआ। 4 नवंबर को सीबीआई ने सियालदह अदालत में संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए।
  13. बलात्कार और हत्या के मामले में सुनवाई 12 नवंबर को शुरू हुई थी।
  14. 20 जनवरी को आरोपी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा सुनाई गई।

ये भी पढ़ें-

शिंदे पर ‘जोक’ विवाद में कुणाल कामरा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘न डरूंगा, न छिपूंगा’

महामंडलेश्वर का बड़ा बयान, कहा- मुगल जिस देश से आए थे, उनकी कब्र को वहीं पटक देना चाहिए





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *