
मशहूर साउथ एक्टर का हुआ निधन
साउथ के मशहूर एक्टर और निर्देशक मनोज भारतीराजा का महज 48 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। मनोज, दिग्गज फिल्म निर्माता और अभिनेता भारतीराजा के बेटे थे। उन्होंने आज शाम 25 मार्च को चेन्नई में अंतिम सांस ली। कुछ दिन पहले ही उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। मंगलवार शाम करीब 6 बजे उनका अपने घर पर निधन हो गया। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी सदमे में डाल दिया है। एक्टर को हर कोई सोशल मीडिया के जरिए याद कर रहा है और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है।
कॉपी अपडेट की जा रही है…..