
बिहार बोर्ड टॉपर तनु कुमारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB की तरफ से बीते कल (25 मार्च 2025) को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है। इसमें पूर्वी चंपारण जिले की बेटी ने एक बार फिर से पूरे बिहार में अपना परचम लहरा दिया है। जिले के घोड़ासहन के बगही भेलवा की तनु कुमारी ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के कला संकाय में पूरे बिहार में टॉप 5 में जगह बनाई है। तनु ने बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के, सिर्फ सेल्फ स्टडी एवं मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो से जानकारी हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है।
आईएएस बनना चाहती हैं तनु
तनु ने राजकीय गांधी उच्च विद्यालय भेलवा से पढ़ाई की है और उन्होंने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 468 अंक प्राप्त किए हैं। अगर हम परसेंटेज में बात करें तो वो 94.4 प्रतिशत है। पूरे बिहार में तनु ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने आगे कहा कि वह आगे और भी मेहनत से पढ़ाई कर सिविल सर्विसेज में सफलता हासिल कर आईएएस बनना चाहती हैं।
एक साधारण किसान हैं तनु के पिता
तनु के पिता एक साधारण किसान हैं और माता सुनीता देवी एक गृहणी हैं। ग्रामीण परिवेश में तैयारी कर तनु ने पूरे बिहार में नाम रोशन किया है। तनु ने मोबाइल पर यूट्यूब के जरिए यह सफलता हासिल कर साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है।
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम में कुल 86.50 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड ने लगातार सातवें साल देशभर में सबसे पहले कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया है।
रिपोर्ट: अरविन्द कुमार
ये भी पढ़ें- Bihar Board 12th Topper: पैसों की तंगी, खाने के लाले फिर भी नहीं मानी हार, ऑटो चालक की बेटी ने किया बिहार टॉप