
मनी प्लांट में क्या डालना चाहिए
घर में लगा मनी प्लांट देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। मनी प्लांट ऐसा पौधा है जिसे आप घर के अंदर और बाहर आसानी से लगा सकते हैं। खासबात ये है कि मनी प्लांट पानी और मिट्टी दोनों में ग्रो करता है। लेकिन पौधे की सही देखभाल करना जरूरी है। गर्मियों में मनी प्लांट बढ़ना शुरू करता है जो बारिश तक जारी रहता है। अगर आपके घर में लगा मनी प्लांट का पौधा अच्छी तरह से नहीं बढ़ रहा है तो पौधे की जड़ में ये खास चीजें डाल दें। इससे मीन प्लांट में नई पत्तियां निकलने लगेंगी और मनी प्लांट तेजी से ग्रोथ करेगा।
मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए क्या करें?
सोडा का पानी- मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए आप सोडा का पानी गमले में डाल दें। करीब 1 चम्मच सोडा को 1-2 मग पानी में घोल लें। अब इस पानी को मनी प्लांट की जड़ में डाल दें। इसे पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी और कुछ ही दिनों में नई पत्तियां निकलने लगेंगी।
हल्दी का उपयोग- अगर पौधे में फंगस आ रही है तो इसके लिए मनी प्लांट के गमले में थोड़ी हल्दी वाला पानी डाल दें। इससे पौधे की फंगस दूर होगी और मनी प्लांट तेजी से बढ़ने लगेगा। हल्दी के अलावा आप एप्सम सॉल्ट भी मनी प्लांट में डाल सकते हैं। इससे पौधा हरा भरा बना रहेगा।
चाय पत्ती का पानी- मनी प्लांट में चाय की पत्ती का पानी या फिर चाय छानने के बाद पत्तियां डाल दें। इससे मनी प्लांट को जैविक खाद मिलेगा। चाय की बची हुई चाय पत्ती डाल रहे हैं तो उन्हें धोकर डालें, जिससे मिठास निकल जाए। इससे मनी प्लांट जल्दी हरा भरा होने लगेगा और अच्छी ग्रोथ करेगा।
मनी प्लांट को हरा भरा कैसे बनाएं
मनी प्लांट की सही से केयर की जाए तो ये पौधा तेजी से बढ़ता है। मनी प्लांट की हरी पत्तियां पौधे को और भी खूबसूरत बना देती हैं। इसके लिए कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है। मनी प्लांट को हरा भरा बनाए रखने के लिए हल्की धूप जरूर दिखाएं। पौधे को तेज और सीधी धूप से बचाएं। जब पौधे की मिट्टी ऊपर से सूख जाए तभी पानी डालें। समय समय पर पौधे में खाद और गुड़ाई करते रहें। मनी प्लांट को हफ्ते में 1-2 बार शावर दें यानि पत्तियों को पानी से साफ करें। खराब पत्तियों को निकालते रहें जिससे पौधा हरा भरा बना रहेगा।