संभल हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को SIT ने दिया नोटिस


Ziaur Rahman Barq Sambhal violence, Ziaur Rahman Barq News
Image Source : FILE
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने हिंसा के आरोपी संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। मंगलवार रात संभल पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम ने गेस्ट हाउस पहुंचकर जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस दिया। बर्क को 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि घर पर हुए निर्माण के मामले में भी संभल सांसद को 15वीं बार 5 अप्रैल को घर के नक्शे और जरूरी दस्तावेज के साथ बुलाया गया है। संभल हिंसा के मामले में बर्क के खिलाफ FIR दर्ज हुई है लेकिन वह अभी तक एक बार भी SIT के सामने पेश नहीं हुए हैं।

संसद सत्र की वजह से दिल्ली में हैं बर्क

जांच में शामिल होने से अब तक बच रहे जियाउर्रहमान अब 8 अप्रैल को SIT के सामने पेश होंगे और जांच में शामिल होंगे। मंगलवार रात संभल पुलिस और दिल्ली पुलिस की एक टीम वेस्टर्न कोर्ट गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 39 में पहुंची। बता दें कि संसद का सत्र चलने की वजह से बर्क यहीं रह रहे हैं। SIT की टीम ने जियाउर्रहमान बर्क को यहीं नोटिस थमाया। पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को BNS की धारा 35/3 के तहत ये नोटिस दिया है। पुलिस संभल हिंसा को लेकर बर्क से पूछताछ करना चाहती है, और इसी को लेकर सेक्शन 41 के तहत उन्हें ये नोटिस दिया गया।

हाई कोर्ट ने लगाई है गिरफ्तारी पर रोक

संभल में हिंसा भड़काने को लेकर सदर जफर अली की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस को बर्क की भूमिका को लेकर भी शक है। 24 नवंबर को हुए दंगों में बर्क नामजद आरोपी हैं। बता दें कि संभल हिंसा मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है, हालांकि सांसद के खिलाफ दर्ज FIR अभी तक रद्द नहीं हुई है। यही वजह है कि सांसद पर अब SIT का शिकंजा कसा जा रहा है।

जियाउर्रहमान बर्क ने संभल से बनाई दूरी?

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दिन में SIT की टीम नोटिस लेकर बर्क के संभल वाले घर भी पहुंची थी, लेकिन वहां परिवार को कोई शख्स नहीं मिला जिसके बाद टीम को वहां से बैरंग लौटना पड़ा। संभल दंगे में नाम आने के बाद से ही जियाउर्रहमान बर्क ने संभल से दूरी बना ली है और वह लगातार दिल्ली में रह रहे हैं। वहीं उनके परिवारवालों का कहना है कि उनकी मां की तबीयत खराब है, इसलिए वह दिल्ली में हैं।

बगैर नक्शा पास कराए हुआ नया निर्माण?

दूसरी तरफ घर में हुए निर्माण को लेकर जियाउर्रहमान बर्क को अब तक 3 बार नोटिस दिया जा चुका है। साथ ही 5 दिसंबर से लेकर अभी तक 14 बार दस्तावेज जमा कराने के लिए बुलाया गया है। अब 5 अप्रैल को उन्हें 15वीं बार बुलाया गया है ताकि वो समय रहते हुए घर का नक्शा और बाकी डिटेल जमा करवा सकें, लेकिन अभी तक बर्क की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। बर्क ने घर में जो निर्माण कराया है वह 1.5 से 2 साल पुराना है। बताया जा रहा है नया निर्माण बिना नक्शा पास कराए कराया गया है।

संभल हिंसा केस में अब तक 81 गिरफ्तार

संभल हिंसा मामले में पुलिस अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में पुलिस की जांच का दायरा और बढ़ाया जा रहा है। अगर जांच के दौरान पुलिस को दंगे में बर्क की भूमिका के सबूत मिलते हैं संभल सांसद की मुश्किलें बढ़ना तय है। वहीं नगर पालिका की टीम बर्क के घर और बाहर की नपाई कर चुकी है। रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग एक्ट के मुताबिक अगर जल्द ही जियाउर्रहमान बर्क की तरफ से दस्तावेज जमा नहीं किए गए तो फिर घर पर भी एक्शन हो सकता है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *