सिर्फ 1 दिन में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 12,100 करोड़ रुपये गिरी, गौतम अडानी को हुआ 16,300 करोड़ का नुकसान


मुकेश अंबानी और गौतम...

Photo:FILE मुकेश अंबानी और गौतम अडानी

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का असर भारत के टॉप अमीरों की नेटवर्थ पर भी पड़ रहा है। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 78,017 पर बंद हुआ। लेकिन यह कारोबार के दौरान 77,745 अंक तक गिर गया था। रिलायंस और अडानी ग्रुप के कई शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। इसका असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी पड़ा। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी की दौलत में मंगलवार को 1.42 अरब डॉलर या 12,100 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई। इससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ गिरकर 91.8 अरब डॉलर रह गई। भारत के इस सबसे अमीर शख्स की दौलत में इस साल अब तक 1.20 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

गौतम अडानी को हुआ 16,300 करोड़ का नुकसान

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी मंगलवार को गिरावट दर्ज हुई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1.91 अरब डॉलर या 16,300 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इससे उनकी नेटवर्थ घटकर 73 अरब डॉलर रह गई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 5.71 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है। गौतम अडानी इस समय दुनिया के 21वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

इस साल 84.8 अरब डॉलर गिर चुकी है मस्क की नेटवर्थ

गौतम अडानी के पास जितनी दौलत है, उससे ज्यादा रकम एलन मस्क ने इस साल गंवा दी है। टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल अब तक 84.8 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क 348 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *