उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार के छपरा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इन दोनों शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 02270/02269 मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से इस सेगमेंट के पैसेंजर्स को काफी सुविधा होगी। उत्तर रेलव ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है।
किस तारीख तक चलेगी?
उत्तर रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ से 27 मार्च 2025 से लेकर 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी। मंगलवार को यह ट्रेन उपलब्ध नहीं होगी। इस अवधि में यह ट्रेन कुल 27 फेरे लगाएगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 022269 छपरा से 27 मार्च 2025 से लेकर 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन भी कुल 27 फेरे लगाएगी। यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ और छपरा के बीच सुल्तानपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी और सुरेमनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन की टाइमिंग
इस नए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार और एग्जिक्यूटिव चेयर कार लगी होंगी। दोनों शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल भी जारी हो गया है। उत्तर रेलवे के मुताबिक, लखनऊ जंक्शन से यह ट्रेन 14 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और 21 बजकर 30 मिनट पर छपरा जंक्शन पहुंच जाएगी। इसी तरह, छपरा जंक्शन से 23 बजकर 00 मिनट पर खुलेगी और 6 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी।
कितना है किराया
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ से छपरा के लिए चेयरकार में इस ट्रेन का किराया 1780 रुपये है, जबकि एग्जिक्यूटिव क्लास में किराया 3125 रुपये है।