
वजन घटाने का उपाय
जरूरत से ज्यादा तनाव, अनहेल्दी खान-पान, एक्सरसाइज न करना जैसे तमाम फैक्टर्स मोटापे का कारण बन सकते हैं। अगर खराब लाइफस्टाइल को फॉलो करने की वजह से आपका वजन भी बढ़ता जा रहा है, तो समय रहते आपको सावधान हो जाना चाहिए। आइए कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, जिन्हें फॉलो कर आप मोटापे को अलविदा कह सकते हैं।
खान-पान पर ध्यान दें
लौकी का जूस या फिर नींबू वाला पानी पीकर मोटापे से छुटकारा पाया जा सकता है। शरीर में जमा जिद्दी चर्बी को पिघलाने के लिए अश्वगंधा के पत्तों का सेवन भी किया जा सकता है। इसके अलावा आपको खाना खाने से पहले सलाद जरूर खाना चाहिए। अगर आप वाकई में वजन कम करना चाहते हैं तो हर रोज सलाद खाना शुरू कर दीजिए। सही मात्रा में और सही तरीके से ड्राई फ्रूट्स का सेवन करके भी आप अपनी वेट लॉस जर्नी को काफी हद तक आसान बना सकते हैं।
गौर करने वाली बात
वजन घटाने के लिए नमकीन, चिप्स, बिस्किट, चॉकलेट और मिठाई जैसी चीजों से परहेज करना बेहद जरूरी है। आपको इस तरह की खाने-पीने की चीजों को घर पर रखना बंद कर देना चाहिए। स्नैक्स में शामिल होने वाली ये चीजें आपको बढ़ते हुए वजन पर काबू नहीं पाने देंगी। वेट लूज करने के लिए हल्दी-बैलेंस्ड डाइट प्लान को सख्ती के साथ फॉलो करना जरूरी है।
जरूर करें फिजिकल एक्टिविटी
अगर आप जिम जाकर वर्कआउट करने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, तो आप घर पर ही हर रोज योग करने के नियम को फॉलो करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा घर की साफ-सफाई करके भी शरीर में जमा चर्बी को पिघलाया जा सकता है। कुल मिलाकर वजन घटाने के लिए किसी न किसी फिजिकल एक्टिविटी में इन्वॉल्व होना बेहद जरूरी है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)