इंडिया टीवी ला रहा है ‘फिल्मी हसल’, बैक स्टोरी से इनसाइडर गॉसिप तक, सिनेमा लवर्स को मिलेगी हर खबर


Filmy Hustle
Image Source : INSTAGRAM
फिल्मी हसल।

भारत का प्रमुख समाचार और प्रसारण चैनल इंडिया टीवी एक नया पॉडकास्ट ‘फिल्मी हसल’ लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस इंटरैक्टिव शो में अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, गायक और फिल्म समीक्षक भारतीय फिल्म उद्योग की चुनौतियों और पर्दे के पीछे के पहलुओं पर चर्चा करेंगे। यह पॉडकास्ट इंडिया टीवी के CTV ऐप और उसके YouTube चैनल पर 30 मार्च 2025 से शुरू होगा। इसी कड़ी में हर रविवार को एक नया एपिसोड जारी किया जाएगा। 

पॉडकास्ट की दुनिया में सेट करेगा बेंचमार्क

यह पॉडकास्ट लॉन्च इंडिया टीवी और रोज ऑडियो विजुअल्स की एक व्यावसायिक इकाई रोजपॉड के बीच एक रणनीतिक कंटेंट साझेदारी का हिस्सा है। यह कोलैबोरेशन पारंपरिक और डिजिटल मीडिया के बीच बढ़ते तालमेल को उजागर करता है, जो दर्शकों की सहभागिता के लिए नए रास्ते खोल रहा है। नए लिस्नर्स डेमोग्रैफिक्स तक अपनी पहुंच बनाकर यह भारत के विकसित हो रहे स्ट्रीमिंग और पॉडकास्टिंग परिदृश्य के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करेगा। 

पॉडकास्ट में नजर आएंगे ये सितारे

आशीर्वाद थियेटर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अक्षय राठी द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस पॉडकास्ट में भारतीय फिल्म उद्योग से कई रोमांचक कहानी लेकर मेहमान शामिल होंगे, जिनमें आर. माधवन, राम गोपाल वर्मा, अनुराग कश्यप, सिद्धार्थ रॉय कपूर और कबीर खान शामिल हैं। इसमें फिल्म निर्माण के बारे में खुलकर बातचीत की जाएगी, जिसमें शूटिंग से जुड़े संघर्ष, रचनात्मक चुनौतियों और पूरी प्रक्रिया के दौरान सामने आने वाली प्रोडक्शन समस्याओं को शामिल किया जाएगा। इससे सिनेप्रेमियों को उस विजन और बुनियाद के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी जो उपलब्धि और सफलता की ओर ले जाती है। इस शो में कुल 10 एपिसोड होंगे।

क्या है रितु धवन का कहना

इंडिया टीवी की एमडी रितु धवन ने कहा, ‘सिनेमा का जादू स्क्रीन पर दिखने वाली चीजों से कहीं आगे तक फैला हुआ है। इसमें शामिल लोगों की कहानियों को ‘फिल्मी हसल’ के जरिए साझा करके प्रशंसकों को फिल्म निर्माण की कला के करीब लाने का हमारा प्रयास है। न केवल निर्देशकों और अभिनेताओं, बल्कि गायकों और निर्माताओं के संघर्षों और उपलब्धियों के बारे में यहां खुलकर चर्चाएं होंगी। दर्शकों को सिनेमा, कहानी कहने और स्क्रीन के पीछे की हलचल को समझने का भी मौका मिलेगा।’ 

क्या है गोल्डी बहल का कहना

रोज ऑडियो विजुअल्स के संस्थापक गोल्डी बहल ने कहा, ‘हम इंडिया टीवी के साथ इस सहयोग के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचने के लिए उत्साहित हैं, जो एक समाचार चैनल और एक प्रोडक्शन हाउस के बीच एक अनूठी साझेदारी को दर्शाता है। सालों से अक्षय राठी और मेरे बीच भारतीय फिल्म उद्योग की पेचीदगियों के बारे में आकर्षक चर्चाएं होती रही हैं। यह पॉडकास्ट उस साझा जुनून से पैदा हुआ है, जो दर्शकों को इसके आंतरिक काम करने के तौर तरीके के बारे में अनसुनी जानकारी देगी। अक्सर सस्पेंस से भरे माहौल में हमारा लक्ष्य साफ और सीधी बातचीत और अनसुने खुलासा करने वाली कहानियां देना है।’

इस दिन से शुरू हो रहा ‘फिल्मी हसल’

एक्शन सीक्वेंस से लेकर परफॉर्मेंस तक ‘फिल्मी हसल’ सिने प्रेमियों, फिल्म निर्माताओं और फिल्म निर्माण में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए जरूर देखने लायक है। बॉलीवुड से जुड़ी परदे के पीछे की रोमांचक कहानियों वाले नए एपिसोड के लिए 30 मार्च 2025 से हर रविवार को इंडिया टीवी के स्मार्ट सी टीवी ऐप और YouTube चैनल पर ट्यून करें। सी टीवी ऐप को आप एप्ल और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *