
सांकेतिक तस्वीर
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। सीएम को धमकी दिए जाने पर 12 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस होम) ने इस मामले को लेकर बैठक भी की है।
फोन कर जान से मारने की मिली धमकी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुक्रवार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी आदिल ने शुक्रवार सुबह मोबाइल फोन से बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करके यह धमकी दी थी।
आदिल नाम का व्यक्ति हिरासत में
उन्होंने कहा कि आरोपी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की बात कही। अधिकारी कहा कि मामले की जांच करते हुए पुलिस बीकानेर जेल पहुंची और तलाशी शुरू की। आदिल नाम के एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया गया है।
नशे का आदी है आरोपी आदिल
उन्होंने कहा कि आदिल ने फोन कॉल क्यों की और उसके पास मोबाइल कैसे आया? इसकी जांच की जा रही है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि आदिल नशे का आदी है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह पहले भी अपने हाथों की नसें काट चुका है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को हाल ही में एक अन्य स्थान से बीकानेर जेल में स्थानांतरित किया गया था। वह पाली जिले का रहने वाला है।
सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम को चौथी बार मिली धमकी
बता दें कि बीते 14 महीने में यह चौथी बार है, जब मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी मिली है। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को भी दो दिन पहले जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया था।