दमदार लुक के साथ लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन Redmi A5, जानें इसकी कीमत और फीचर्स


redmi, Redmi A5, Redmi A5 Launch, Redmi A5 Price, Redmi A5 India Launch
Image Source : फाइल फोटो
रेडमी ने लॉन्च किया दमदार लुक वाला सस्ता स्मार्टफोन।

अगर आप डेली रूटीन वर्क के लिए एक नॉर्मल सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लो बजट से लेकर मिड रेंज सेगमेंट में रेडमी के स्मार्टफोन्स जमकर पसंद किए जाते हैं। दुनियाभर में रेडमी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है। रेडमी ने अपना एक सस्ता लेकिन दमदार स्मार्टफोन बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी का नया स्मराट्फोन Redmi A5 है जिसमें कम प्राइस में तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

अगर आप एक लो बजट वाला 4G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो अब Redmi A5 लॉन्च हो चुका है। फिलहाल कंपनी ने अभी इसे इंडोनेशिया के मार्केट में पेश किया है। कुछ समय पहले रेडमी ने इसे बांग्लादेश के मार्केट में पेश किया था। जल्द ही कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी पेश कर सकती है। 

Redmi A5 की कीमत

आपको बता दें कि रेडमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है जिसमें 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। इंडोनेशिया के मार्केट में कंपनी ने इसे IDR 1,199,000 में लॉन्च किया है जिसकी भारतीय कीमत करीब 6200 रुपये है। स्मार्टफोन को लेक ग्रीन, सैंडी गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

Redmi A5 के दमदार फीचर्स

Redmi A5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.88 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1640 x 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। इसके डिस्प्ले में 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ रन करता है। इसमें कंपनी ने 4GB तक की रैम दी है और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप 4GB तक रैम बढ़ा सकते हैं।

Redmi A5 की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें  Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। डेली रूटीन लाइफ में आपको यह स्मार्टफोन शानदार परफॉर्मेंस देने वाला है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- Jio सिम अब 365 दिन तक रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स की फ्री कॉलिंग की टेंशन हुई खत्म





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *