दो हफ्ते पहले आई थी कॉमेडी वाली सीरीज, लोगों को लगा ऐसा चसका, झट से मेकर्स ने किया दूसरे सीजन का ऐलान


dupahiya
Image Source : INSTAGRAM
दुपहिया का सीन।

प्राइम वीडियो ने आज घोषणा की कि उनकी पॉपुलर हिंदी ओरिजिनल सीरीज ‘दुपहिया’ का दूसरा सीजन जल्द आएगा। इसको बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यह एक हार्टलैंड कॉमेडी है, जिसकी कहानी काल्पनिक और क्राइम-फ्री हैं। ‘पंचायत’ की तरह ही ये भी गाव की कहानी को ओटीटी के पर्दे पर लेकर आई। गांव धड़कपुर में इसे सेट किया गया है। पहले सीजन ने अपनी तेज-तर्रार कॉमेडी, यादगार किरदारों, शानदार परफॉर्मेंस और छोटे शहर की दिल छू लेने वाली कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘दुपहिया’ के पहले सीजन को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से जबरदस्त प्यार और तारीफ मिली। इसकी दिलचस्प कहानी और पारिवारिक मनोरंजन ने इसे एक परफेक्ट फैमिली वॉच बना दिया, जिसे हर उम्र के दर्शकों ने खूब एंजॉय किया है। अब रिलीज के दो हफ्ते बाद ही इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया गया है।

मजेदार अंदाज में हुआ ऐलान

इस सीरीज का ऐलान करते हुए प्राइम वीडियो ने इसके कलाकारों का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सभी मिलकर नए सीजन के आने की खुशखबरी दे रहे हैं। सभी को ‘आवेला दुपहिया’ कहते सुना जा सकता है, जिसके बाद एक शक्स कहता है आ तो गया है। इसके जवाब में बताया जाता है कि अब अगल सीजन भी आने वाला है। इसके वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘कोई डांटेगा तो नहीं क्योंकि हमने दोपहिया का अगला सीजन मंगवा लिया है।’

यहां देखें वीडियो

क्या है मेकर्स का कहना

प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स हेड निखिल माधोक ने बताया, ‘हमेशा से हमारा मानना रहा है कि बढ़िया और सच्ची कहानियां हर किसी को जोड़ती हैं। ‘दुपहिया’ की जबरदस्त कामयाबी इस बात का सबूत है कि आम जिंदगी से जुड़ी कहानियां हर किसी को पसंद आती हैं।’ धड़कपुर में वापस लौटने की तैयारी अब मेकर्स कर चुके हैं। एक बार फिर हंसी का पूरा डोज मिलेगा। मजेदार सीन और थ्रिल अगले सीजन में बढ़ाया जाएगा और नए सरप्राइज भी मिलेंगे। दर्शकों को ‘दुपहिया’ की दुनिया में वापस ले जाने के लिए मेकर्स अभी से रोमांचित हैं।

शो में फिर नजर आएंगे ये एक्टर

‘दुपहिया’ का पहला सीजन सलोना बैन्स जोशी और शुभ शिवदासानी ने अपने प्रोडक्शन हाउस बॉम्बे फिल्म कार्टेल एलएलपी के तहत बनाया है। इसकी कहानी अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखी है और डायरेक्शन सोनम नायर ने किया है। ये नौ एपिसोड की सीरीज है, जो छोटे शहर की सादगी में हंसी-ठिठोली और ड्रामा का तड़का लगाती है। इसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे जबरदस्त कलाकार अपने अंदाज में कहानी को जिंदा करते नजर आएंगे। ‘दुपहिया’ अब भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *