
किंग चार्ल्स, क्वीन कैमिला और ऋतिक रोशन।
करीब दो हफ्ते पहले ब्रिटिश शाही परिवार वार्षिक राष्ट्रमंडल दिवस समारोह के लिए इकट्ठा हुआ था। इसमें किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला ने वेस्टमिंस्टर एब्बे में शाही परिवार का नेतृत्व किया। उनकी एंट्री पर हिंदू स्कॉटिश पाइप बैंड श्री मुक्ताजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। इस ग्रैंड एंट्री के दौरान वेलकम म्यूजिक प्ले किया गया। इस म्यूजिक ने हर किसी का ध्यान खींचा और खास तौर पर भारतीयों का। सोशल मीडिया पर ये एंट्री वायरल हो गई और इसे देखने के बाद देसी नेटिजन्स उत्साहित हो गए। दरअसल दोनों की एंट्री पर बॉलीवुड का सुपरहिट गाना ‘धूम मचाले’ प्ले किया गया था। अब इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस को ऋतिक रोशन की याद आ गई है और उनकी तुलना रानी कैमिला के लुक से कर रहे हैं।
बजाया गया ‘धूम’ का गाना
श्री मुक्ताजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड ने इंग्लैंड के राजा और रानी का स्वागत करने के लिए प्रतिष्ठित बॉलीवुड ट्रैक चुना और इसी के साथ ये भारतीयों के लिए खास पल बन गया। यह एक ऐसा पल था जो पहली बार देखने को मिला। बीते दिन श्री मुक्ताजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड ने इंस्टाग्राम पर धूम मचाले की प्रस्तुति का एक वीडियो शेयर किया, जो झट से चर्चा का केंद्र बन गया। भारतीयों ने इंस्टाग्राम पर जब इस पल को देखा तो वो इस क्रॉस-कल्चरल पल पर विश्वास नहीं कर पाए। कुछ लोगों ने वीडियो की प्रामाणिकता पर भी संदेह किया और पूछा कि क्या यह असली है। हालांकि कॉमनवेल्थ डे समारोह को कवर करने वाले बीबीसी ने भी अपनी रिपोर्ट में धूम मचाले की धुनों का जिक्र किया है।
लोगों का रिएक्शन
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का अलग-अलग रिएक्शन आ रहा है। एक शख्स ने लिखा, ‘भारत का डंका बज चुका है।’ कई लोगों को इसमें मोदी मैजिक नजर आया और लिखा गया, ‘सब पीएम मोदी का कमाल है, उनकी विदेश में बढ़की लोकप्रियता के चलते ही हिंदी गाने को ये मौका मिला।’ कई लोगों की नजर रानी कैमिला के गेटअप पर गई और उन्हें झट से ऋतिक रोशन याद आ गए और लोगों ने कहा कि रानी कैमिला ने ऋतिक रोशन का ओल्ड लेडी वाला लुक अपनाया है।
लोगों को आई ऋतिक की याद
एक शख्स पोस्ट में लिखा था, ‘राजा और रानी के लिए बजाया जा रहा धूम का शीर्षक गीत मेरे 2025 बिंगो कार्ड में नहीं था, इसके अलावा क्वी का आउटफिट हैरान कर रहा है।’ बता दें, धूम 2 में ऋतिक रोशन ने आर्यन सिंघानिया की भूमिका निभाई थी, जो डकैती करने के लिए रानी एलिजाबेथ का रुप धारण करता है। एक शख्स इस इवेंट को देखने के बाद मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘बेशक उन्हें कैमिला के रूप में तैयार ऋतिक के लिए धूम टाइटल ट्रैक बजाना पड़ा।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘याय! आर्यन आखिरकार हमारा कोहिनूर वापस ले लेगा।