24 में शादी 27 में विधवा, सुपरस्टार हीरोइन की भतीजी एयर होस्टेस से बनी एक्ट्रेस, लाचारी से उठकर अब जी रही ऐसी जिंदगी


Vidya Malavade
Image Source : INSTAGRAM
विद्या मालवाड़े।

बॉलीवुड सितारों की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ सुर्खियां बटोरती हैं। लोगों की नजर इनकी शादी, बच्चे और अफेयर पर रहती है। कई सितारे कई शादियां करते हैं, कई सितारे ऐसे भी हैं जिनकी लाइफ में पार्टनर का सुख ही नहीं। आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जिसकी दो बार शादी हुई, लेकिन कोख सूनी ही रह गई। इस एक्ट्रेस ने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी लेकिन तीन साल में ही सब बदल गया और इनकी मांग सूनी हो गई। एक्ट्रेस के पति की मौत हो गई और ये बिखर गई। खुद को दोबारा समेटा और फिर घर बसाया, लेकिन 52 साल की उम्र में भी मां बनने का सुख नसीब नहीं हो सका। कई गमों को झेलने के बाद भी ये एक्ट्रेस मजबूती से खड़ी हुईं, दोबारा खुद को संभाला और आज एक धाकड़ लाइफ जी रही हैं।

इस फिल्म से मिली पहचान

जी हां, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ‘चकदे इंडिया’ एक्ट्रेस विद्या मालवड़े हैं। आपने इन्हें ‘चक दे ​​इंडिया’ में विद्या शर्मा के रोल में देखा होगा। शाहरुख खान की इस फिल्म में इन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। आज भी लोग इन्हें इसी फिल्म की वजह से पहचानते हैं। एक्ट्रेस का स्मिता पाटिल से भी खास रिश्ता है। वे उनकी भतीजी हैं। अपनी बुआ की तरह ही विद्या मालवड़े शुरू से एक एक्ट्रेस नहीं थीं, उन्होंने शादी के बाद इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने लॉ की पढ़ाई की और एयर होस्टेस के तौर पर अपना करियर शुरू बनाया। एयर होस्टेस के तौर पर काम करते हुए उनकी मुलाकात कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा से हुई, जो एलायंस एयर के पायलट थे। विद्या को अरविंद ले प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।

यहां देखें वीडियो 

जिंदगी में आया सबसे बड़ा दुख 

विद्या ने साल 1997 में 24 साल की उम्र में अरविंद से शादी कर ली। तीन साल तक उनका वैवाहिक जीवन खूबसूरत रहा। दोनों अपने परिवार को आगे बढ़ाने की सोच रहे थे, लेकिन इससे पहले ही एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह 27 साल की उम्र में 2000 में विधवा हो गईं। पति को खोने से एक्ट्रेस की जिंदगी में भूचाल आ गया। उनके पति की विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। उस समय अभिनेत्री जर्मनी में थीं और जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वह टूट गईं और आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगीं। उन्होंने पास के मेडिकल स्टोर से ​​नींद की गोलियां भी खरीदीं और घर पहुंचीं। वो गोलियां खाने ही वाली थीं कि उनके पिता ने उन्हें रोक लिया। पिता के समझाने के बाद उन्होंने खुदखुशी का विचार दिल से निकाल दिया और जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया।

दोबारा बसाया घर

विद्या ने उस बुरे दौर से उबरने के लिए ध्यान और योग को अपनाया। एक्ट्रेस आज भी हर दिन योग करती हैं। पति की मौत के बाद उन्होंने एयर होस्टेस की नौकरी भी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्हें काम मिलने लगा और वो कई फिल्मों में नजर आईं। एक्ट्रेस ने 9 साल बाद दोबारा घर बसाने पर विचार किया। वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ीं और साल 2009 में उन्होंने फिल्म ‘रामजी लंदनवाले’ के डायरेक्टर संजय दयामा से दोबारा शादी कर ली। इस शादी से भी विद्या के कोई बच्चे नहीं है। 52 साल की उम्र में भी वो मां नहीं बन पाई हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *