CSK vs RCB Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला



  • 11:03 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    18 ओवर्स में सीएसके ने बनाए 121 रन

    सीएसके की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 18 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। एमएस धोनी 5 जबकि रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सीएसके को अब बाकी बची 12 गेंदों में जीत के लिए 76 रन और बनाने हैं।







  • 10:53 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    लिविंगस्टन ने रवि अश्विन का विकेट लिया

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 99 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट रविचंद्रन अश्विन के रूप में गंवाया है जो 11 रन बनाकर आउट हो गए। अब बल्लेबजी करने एमएस धोनी उतरे हैं।







  • 10:49 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    सीएसके ने 15 ओवर्स में बनाए 98 रन

    आरसीबी के खिलाफ 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके की टीम ने 15 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 8 और अश्विन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।







  • 10:40 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    शिवम दुबे 19 रन बनाकर हुए आउट

    सीएसके की टीम को आरसीबी के खिलाफ मैच में 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 80 के स्कोर पर छठा झटका शिवम दुबे के रूप में लगा है जो 19 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर बोल्ड हो गए।







  • 10:34 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    रचिन रवींद्र 41 रन बनाकर हुए आउट

    सीएसके की टीम को आरसीबी के खिलाफ 75 के स्कोर पर पांचवां झटका रचिन रवींद्र के रूप में लगा है जो 41 के निजी स्कोर पर यश दयाल की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। अब बल्लेबाजी करने मैदान पर रवींद्र जडेजा उतरे हैं।







  • 10:26 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    11 ओवर्स में सीएसके का स्कोर 73 रन

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 11 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं, जिसमें रचिन रवींद्र 41 तो शिवम दुबे 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। सीएसके को अब बाकी बची 54 गेंदों में जीत के लिए 124 रन और बनाने हैं।







  • 10:14 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    सैम करन को लिविंगस्टन ने भेजा पवेलियन

    सीएसके की टीम को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 52 के स्कोर पर चौथा झटका सैम करन के रूप में लगा है जो 8 के निजी स्कोर पर लिविंगस्टन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।







  • 10:01 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    सीएसके ने 6 ओवर्स में बनाए 30 रन

    आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में सीएसके की टीम ने 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 6 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र 18 तो सैम करन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।







  • 9:54 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    दीपक हुड्डा सिर्फ 4 रन बनाकर हुए आउट

    सीएसके की टीम को आरसीबी के खिलाफ मैच में 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 26 के स्कोर पर तीसरा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा है जो सिर्फ 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। अब रचिन रवींद्र का साथ देने बल्लेबाजी के लिए सैम करन उतरे हैं।







  • 9:48 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    सीएसके ने 4 ओवर्स में बनाए 18 रन

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 4 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र 9 जबकि दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।







  • 9:40 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    रुतुराज गायकवाड़ को जोश हेजलवुड ने भेजा पवेलियन

    आरसीबी के खिलाफ 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके की टीम को 8 के स्कोर पर दूसरा झटका कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा है जो बिना खाता खोले जोश हेजलवुड की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।







  • 9:16 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी ने 20 ओवर्स में बनाए 196 रन

    आरसीबी की टीम ने सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 196 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें उनकी तरफ से कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। वहीं सीएसके की तरफ से गेंदबाजी में नूर अहमद ने तीन विकेट हासिल किए।







  • 9:16 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी ने 20 ओवर्स में बनाए 196 रन

    आरसीबी की टीम ने सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 196 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें उनकी तरफ से कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। वहीं सीएसके की तरफ से गेंदबाजी में नूर अहमद ने तीन विकेट हासिल किए।







  • 9:01 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी की टीम को लगा छठा झटका

    आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार सीएसके के खिलाफ मुकाबले में 51 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए हैं, जिसमें वह मथीशा पथीराना की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए।







  • 8:59 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    18 ओवर्स में आरसीबी ने बनाए 176 रन

    सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 18 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं। रजत पाटीदार 51 और टिम डेविड चार रन बनाकर खेल रहे हैं।







  • 8:57 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी को लगा 5वां झटका

    आरसीबी की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 172 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट जीतेश शर्मा के रूप में गंवाया है जो 12 के निजी स्कोर पर खलील अहमद का शिकार बने।







  • 8:46 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    नूर अहमद ने लिविंगस्टन को दिखाया पवेलियन का रास्ता

    आरसीबी की टीम को सीएसके के खिलाफ 145 के स्कोर पर चौथा झटका लियम लिविंगस्टन के रूप में लगा है जो 9 गेंदों में 10 रनों की पारी खेलने के बाद नूर अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए।







  • 8:30 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    विराट कोहली 31 रन बनाकर हुए आउट

    आरसीबी की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 117 के स्कोर पर तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा है जो 30 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलने के बाद नूर अहमद का शिकार बने।







  • 8:26 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी ने 11 ओवर्स में बनाए 109 रन

    आरसीबी की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। रजत पाटीदार 16 जबकि विराट कोहली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।







  • 8:09 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    देवदत्त पद्दिकल को अश्विन ने भेजा पवेलियन

    आरसीबी की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 76 के स्कोर पर दूसरा झटका देवदत्त पद्दिकल के रूप में लगा है, जो 14 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलने के बाद अश्विन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। आरसीबी की टीम ने 8 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 12 और रजत पाटीदार एक रन बनाकर खेल रहे हैं।







  • 8:00 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    6 ओवर्स में आरसीबी ने बनाए 56 रन

    आरसीबी की टीम ने सीएसके के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। देवदत्त पड्डिकल 9 जबकि विराट कोहली 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 7:56 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    फिल सॉल्ट 32 रन बनाकर हुए आउट

    आरसीबी की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 के स्कोर पर पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा है जो 32 रन बनाने के बाद नूर अहमद की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। अब मैदान पर कोहली का साथ देने के लिए बल्लेबाजी करने देवदत्त पद्दिकल उतरे हैं।







  • 7:44 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    तीन ओवर्स में आरसीबी ने बनाए 32 रन

    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने तीन ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं। फिल सॉल्ट 30 तो विराट कोहली एक रन बनाकर खेल रहे हैं।







  • 7:34 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी ने पहले ओवर में बनाए 9 रन

    आरसीबी की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहला ओवर खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं। फिल सॉल्ट 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं विराट कोहली ने अभी खाता नहीं खोला है।







  • 7:10 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    दोनों टीमों की इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – सुयश शर्मा, रसिक डार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।

    चेन्नई सुपर किंग्स – शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद।







  • 7:07 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की प्लेइंग 11

    विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।







  • 7:06 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    चेन्नई सुपर किंग्स टीम की प्लेइंग 11

    रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।







  • 7:05 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    चेन्नई सुपर किंग्स करेगी पहले गेंदबाजी

    चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव देखने को मिला है।







  • 6:39 PM (IST)
    Posted by Hitesh Jha

    CSK vs RCB: पिच रिपोर्ट

    आईपीएल में अब लगभग सभी मैदान पर रनों की बरसात देखने को मिलती है। हालांकि चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम ऐसा नहीं होता है। उस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना यहां आसान नहीं होता है।

     







  • 6:19 PM (IST)
    Posted by Hitesh Jha

    CSK vs RCB: हेड टू हेड रिकॉर्ड

    आईपीएल के इतिहास में सीएसके और आरसीबी की कुल 33 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें चेन्नई ने 21 मुकाबले में बाजी मारी है। वहीं आरसीबी को 11 मैचों में जीत मिली है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी चेन्नई ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है।

     







  • 6:01 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    चेन्नई सुपर किंग्स टीम का स्क्वाड

    रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉन्वे, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, गुरजापनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।







  • 5:56 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्क्वाड

    फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एन्गिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।










  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *