IPL 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब इस दिन नहीं होगा अहम मुकाबला


ipl schedule
Image Source : IPL
IPL 2025 शेड्यूल

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसकी संभावना पहले ही जताई जा रही थी, लेकिन अब बीसीसीआई ने इस पर मोहर भी लगा दी है। केकेआर और एलएसजी के बीच होने वाला अहम मुकाबले की तारीख में बदलाव किया गया है। इसे अब आगे खिसका दिया गया है। अब मंगलवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा, जो कि दर्शकों के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा। 

आईपीएल में 6 अप्रैल का मैच अब आठ तारीख को होगा

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को चेन्नई में सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इसी दौरान बीसीसीआई की ओर से बताया गया कि केकेआर और एलएसजी के बीच होने वाला मैच अब 8 अप्रैल को खेला जाएगा। इससे पहले इस मैच को 6 तारीख के लिए शेड्यूल किया गया था। दरअसल 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार है। ये मैच कोलकाता में होना था। कुछ समय पहले खबर आई थी कि कोलकाता पुलिस ने इस मैच में सुरक्षा व्यवस्था संभालने को लेकर कठिनाई जाहिर की थी। ऐसे में पुलिस की ओर से इस बारे में सूचना सीएबी यानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को दी गई थी। सीएबी ने इस बारे में बीसीसीआई से बात की। पुलिस अधिकारियों की ओर से सिफारिश की गई थी कि 6 अप्रैल वाले मैच को अगर 8 तारीख को कराया जाए तो बेहतर होगा। हालांकि उस दिन पहले से ही शाम को एक मैच होना है, ऐसे में अब केकेआर और आरसीबी का मैच दिन में खेला जाएगा। 

अब ​मंगलवार को खेले जाएंगे दो मैच 

8 अप्रैल को दिन में तीन बजे से कोलकाता में केकेआर और एलएसजी की टीमें आमने सामने होंगी। हालांकि बाकी शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। अब नए शेड्यूल के अनुसार 6 अप्रैल को एक ही मैच होगा, जिसमें हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी। 8 अप्रैल को अब पहले दिन में केकेआर और एसआरएच के बीच भिड़ंत होगी, इसके बाद शाम को यानी सात बजे से न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। यानी मंगलवार को डबल हेडर होगा। ये मैच तो पहले से ही तय था। जब ये मैच खेले जाएंगे, तब तक​ एक एक मैच काफी ज्यादा अहम हो चुका होगा। क्योंकि हर मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 

VIDEO: पलक झपकने से पहले एमएस धोनी ने कर दिया काम, बल्लेबाज को भनक तक नहीं लगी

विराट कोहली ने चकनाचूर किया शिखर धवन का रिकॉर्ड, बन गए नंबर एक बल्लेबाज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *