Kali Chaur Mandir: यहां जमीन के अंदर से निकली थी मां काली की मूर्ति, कालीचौड़ मंदिर में मत्था टेकने से पूरी होती है हर मुराद


कालीचौड़ मंदिर
Image Source : FILE IMAGE
कालीचौड़ मंदिर

Navratri Special Story: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च 2025 से होगा। चैत्र नवरात्रि का समापन 6 अप्रैल को होगा। यह देवी दुर्गा के उपासना का समय होता है। नवरात्रि के दौरान हर देवी भक्त माता रानी की भक्ति में पूरी तरह डूबा रहता है। नवरात्रि में देश के प्रसिद्ध देवी मां के मंदिरों में खास पूजा-अर्चना की जाती है। खासतौर से नवरात्रि में देवी शक्तिपीठ मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलती है। तो आज हम देवी माता के उस मंदिर के बारे में बात करेंगे जो चमत्कारों से भरा हुआ है। तो चलिए जानते हैं उत्तराखंड में स्थित कालीचौड़ मंदिर के बारे में। 

कालीचौड़ मंदिर से जुड़ी मान्यताएं

प्रसिद्ध कालीचौड़ मंदिर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के काठगोदाम में स्थित है। यह मंदिर काली माता को समर्पित है। इस मंदिर से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार, यहां काली माता की मूर्ति जमीन खुदाई के दौरान निकली थीं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, साल 1942 से पहले कलकत्ता में माता रानी ने अपने एक भक्त को सपने में दर्शन देकर उस स्थान के बारे में बताया था जहां मूर्ति दबी हुई थी। इसके बाद वह भक्त उस स्थान पर पहुंचता है और जमीन की खुदाई कर मां काली की मूर्ति को बाहर निकालता है। वहां देवी काली के साथ अन्य मूर्तियां भी थी जिसे भी बाहर निकाला गया। इसके बाद फिर वहीं जंगल के बीच काली माता का मंदिर स्थापित किया गया, जिसे आज कालीचौड़ मंदिर के नाम से जाना जाता है।

कालीचौड़ मंदिर

Image Source : INDIA TV

कालीचौड़ मंदिर

ऋषियों की तपस्या का केंद्र है कालीचौड़ मंदिर

बताया जाता है कि प्राचीन काल से ही कालीचौड़ मंदिर ऋषि-मुनियों की तपस्या का केंद्र रहा है। धार्मिक मान्यता है कि सतयुग में सप्तऋषियों ने इसी स्थान पर भगवती की आराधना कर अलौकिक सिद्धियां प्राप्त की थीं। कहा जाता है कि आदि गुरु शंकराचार्य  जब उत्तराखंड आए थे तो वह सबसे पहले कालीचौड़ मंदिर आए थे। यहां उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया था।

कालीचौड़ मंदिर

Image Source : INDIA TV

कालीचौड़ मंदिर

नवरात्रि और शिवरात्रि में उमड़ती है भक्तों की भीड़

कालीचौड़ मंदिर में नवरात्रि और शिवरात्रि के समय लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ माता रानी के दर्शन के लिए आती है। जो भी भक्त सच्चे मन से देवी काली के चरणों में अपने शीश झुकाता है उसके सभी दुख-तकलीफ दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं कालीचौड़ मंदिर में  माता काली के दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

More Rashifal News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *