
आरसीबी
आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को 50 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की है। आरसीबी की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें उनकी तरफ से कप्तान रजत पाटीदार ने 51 जबकि सॉल्ट और कोहली ने 32 और 31 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर्स में 146 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी और उसे 50 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की टीम सीएसके को उसके घर पर 17 सालों के बाद आईपीएल मुकाबले में मात देने में कामयाब हो सकी है।
जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर ने दिए सीएसके को शुरुआती झटके
आरसीबी के खिलाफ मैच में सीएसके की टीम को 197 रनों का बड़ा टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उनको शुरू में 2 बड़े झटके राहुल त्रिपाठी और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लग गए। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले 6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक जहां सिर्फ 30 रन ही बना सकी थी तो वहीं उन्होंने अपने तीन विकेट भी गंवा दिए थे। ऐसे में उनके लिए यहां से मुकाबले में वापसी करना काफी मुश्किल काम हो गया था। 99 के स्कोर तक सीएसके की टीम ने अपने 7 विकेट गंवाने के साथ अपनी हार को पक्का कर लिया था। इसके बाद वह 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके। सीएसके के लिए बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र ने 41 रनों की पारी खेली तो वहीं एमएस धोनी के बल्ले से 16 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं आरसीबी के लिए गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने तीन जबकि यश दयाल और लियम लिविंगस्टन ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
आरसीबी के लिए बल्लेबाजी में रजत पाटीदार और लिविंगस्टन ने दिखाया कमाल
सीएसके के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम को 196 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में उनके कप्तान रजत पाटीदार और लियम लिविंगस्टन ने अहम भूमिका अदा की। पाटीदार के बल्ले से जहां 51 रनों की शानदार पारी देखने को मिली तो वहीं लिविंगस्टन ने पारी के अंत में खेलते हुए नाबाद 8 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। वहीं सीएसके के लिए इस मैच में गेंद से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। आरसीबी की टीम को अब अपना अगला मुकाबला 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने चकनाचूर किया शिखर धवन का रिकॉर्ड, बन गए नंबर एक बल्लेबाज
VIDEO: पलक झपकने से पहले एमएस धोनी ने कर दिया काम, बल्लेबाज को भनक तक नहीं लगी