YRKKH: अभिरा-अरमान के होने वाले बच्चे का दुश्मन बनेगा ये शख्स, रूही की प्रेग्नेंसी का हुआ खुलासा


  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 16 सालों से टीआरपी पर कब्जा किए हुए है। इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में अब बड़ा धमाका होने वाला है। जहां एक तरफ संजय, अभिरा और अरमान को रूही से मिलने से रोकता है। वहीं शो में कावेरी घर में सभी को अपना फैसला सुनाने वाली है। अपकमिंग एपिसोड में रूही की प्रेग्नेंसी का सच भी सामने आने वाला है।

    Image Source : X

    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 16 सालों से टीआरपी पर कब्जा किए हुए है। इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में अब बड़ा धमाका होने वाला है। जहां एक तरफ संजय, अभिरा और अरमान को रूही से मिलने से रोकता है। वहीं शो में कावेरी घर में सभी को अपना फैसला सुनाने वाली है। अपकमिंग एपिसोड में रूही की प्रेग्नेंसी का सच भी सामने आने वाला है।

  • कियारा को रूही के अस्पताल में होने का पता चलता है और वो चारु को लेकर वहां पहुंचती है। डॉक्टर रूही की प्रेग्नेंसी की खबर देते हैं, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बन जाता है। अब आने वाले एपिसोड में जो होने वाला है वो देखने लायक होगा। दूसरी ओर पोद्दार हाउस में अभिरा की झूठी प्रेग्नेंसी का ऐलान हो जाता है।

    Image Source : x

    कियारा को रूही के अस्पताल में होने का पता चलता है और वो चारु को लेकर वहां पहुंचती है। डॉक्टर रूही की प्रेग्नेंसी की खबर देते हैं, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बन जाता है। अब आने वाले एपिसोड में जो होने वाला है वो देखने लायक होगा। दूसरी ओर पोद्दार हाउस में अभिरा की झूठी प्रेग्नेंसी का ऐलान हो जाता है।

  • रूही की प्रेग्नेंसी का संजय को पता चल जाएगा और वह पूरे परिवार के सामने उसका सच बता देगा, जिसके बाद यह सुन दादी सा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं दूसरी ओर अरमान और अभिरा की जिंदगी में पुराने विलेन की वापसी होने वाली है। वो और कोई नहीं बल्कि फूफा सा है।

    Image Source : x

    रूही की प्रेग्नेंसी का संजय को पता चल जाएगा और वह पूरे परिवार के सामने उसका सच बता देगा, जिसके बाद यह सुन दादी सा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं दूसरी ओर अरमान और अभिरा की जिंदगी में पुराने विलेन की वापसी होने वाली है। वो और कोई नहीं बल्कि फूफा सा है।

  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने एपिसोड में संजय के खुलासे के बाद अरमान-अभिरा और रूही-रोहित हैरान हो जाएंगे। इतना ही नहीं सीरियल में एक नया मोड़ भी आने वाला है जो टीआरपी में तहलका मचा देगा। जी हां, रोहित की मौत के बाद अरमान-अभिरा उसके दोनों बच्चो की जिम्मेदारी उठाएंगे।

    Image Source : x

    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने एपिसोड में संजय के खुलासे के बाद अरमान-अभिरा और रूही-रोहित हैरान हो जाएंगे। इतना ही नहीं सीरियल में एक नया मोड़ भी आने वाला है जो टीआरपी में तहलका मचा देगा। जी हां, रोहित की मौत के बाद अरमान-अभिरा उसके दोनों बच्चो की जिम्मेदारी उठाएंगे।

  • अरमान और अभिरा को रूही-रोहित के बच्चों से दूर करने के लिए संजय बहुत बड़ा गेम प्लान करेगा। वह कावेरी पोद्दार को उनके खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है, लेकिन परिवार वाले उसे चेतावनी देते हैं कि वह उन दोनों से दूर रहे और अपने पत्नी-बच्चों पर ध्यान दें।

    Image Source : x

    अरमान और अभिरा को रूही-रोहित के बच्चों से दूर करने के लिए संजय बहुत बड़ा गेम प्लान करेगा। वह कावेरी पोद्दार को उनके खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है, लेकिन परिवार वाले उसे चेतावनी देते हैं कि वह उन दोनों से दूर रहे और अपने पत्नी-बच्चों पर ध्यान दें।

  • अभिरा-अरमान अब एक बार फिर से अपने होने वाले बच्चे को लेकर घर में सभी से लड़ाई करेगा। इतना ही नहीं गुस्से में अभिरा रूही की देखभाल करने के लिए उसे अपने पास रखने का भी फैसला करती है। यह सुन सभी हैरान हो जाते हैं, जिसके बाद रोहित उन्हें समझाने की कोशिश करता है।

    Image Source : X

    अभिरा-अरमान अब एक बार फिर से अपने होने वाले बच्चे को लेकर घर में सभी से लड़ाई करेगा। इतना ही नहीं गुस्से में अभिरा रूही की देखभाल करने के लिए उसे अपने पास रखने का भी फैसला करती है। यह सुन सभी हैरान हो जाते हैं, जिसके बाद रोहित उन्हें समझाने की कोशिश करता है।

  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित पोद्दार के किरदार की मौत होने वाली है, जिसके बाद रूही फिर से अकेले पड़ जाएगी और अरमान-अभिरा उसे अपने साथ रखेंगे। इस दौरान उसे फिर से अरमान से प्यार हो जाएगा और वह अभिरा से बच्चों के बदले उसका पति मांगती है।

    Image Source : X

    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पोद्दार के किरदार की मौत होने वाली है, जिसके बाद रूही फिर से अकेले पड़ जाएगी और अरमान-अभिरा उसे अपने साथ रखेंगे। इस दौरान उसे फिर से अरमान से प्यार हो जाएगा और वह अभिरा से बच्चों के बदले उसका पति मांगती है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *