
पार्किंग को लेकर मारपीट
उदयपुर के देहलीगेट चौराहे पर स्थित दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना आगे बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और उसके बाद मामला धानमंडी थाने तक पहुंच गया। इतना ही नहीं इस पूरे घटनाक्रम में घायल होने वाले दिलीप वया को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। धानमंडी थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि धानमंडी थाने में जातिगत गालियां देने और मारपीट करने का प्रकरण दर्ज करवाया है।
धानमंडी थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार जितेन्द्र पुत्र मांगीलाल खटीक ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह देहलीगेट स्थित दया भोजनालय पर पिछले 17 वर्षों काम कर रहा है। उसने यह भी बताया कि रेस्टोरेन्ट में खाना खाने आने वाले लोगों की गाडियों को पार्किंग करवाकर रेस्टोरेन्ट में ग्राहकों को बिठाकर खाना खिलाने का काम करता है। लम्बे समय से काम करने की वजह से मीरा रेस्टोरेन्ट वालों को जानता है।
जान से मारने की धमकी दी
शनिवार को दोपहर 2 बजे एक ग्राहक की गाड़ी सही पार्क कराने गया तो मीरा रेस्टोरेन्ट के बाहर बैठे मुकेश तेली, मनोज तेली, रामचन्द्र तेली, लोकेश तेली व तुषार तेली उसके पास आये और आते ही सभी ने जातिगत गाली-गलौच करना शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इस पर घबराकर अपनी होटल की तरफ भागने लगा। इसी बीच ये सभी लोग लट्ठ-बेसबॉल बेट, लौहे के हाथियारों सहित होटल के बाहर आ गए और धक्का-मुक्की करने लगे। एक साथ पांच से अधिक लोगों के आने से डर गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
बेसबॉल बैट से हमला
दुकान के मालिक दिलीप कुमार दया व उनका भतीजा शिवम दया बाहर आए तो इन सभी लोगों ने हथियारों से दिलीप कुमार दया और उनके भतीजे शिवम दया को घेर लिया। इतने में मुकेश तेली ने दिलीप दया पर हमला कर दिया और जान से मारने की नियत से बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया। जिससे दिलीप कुमार का सिर में गहरी चोट आई और तेजी से खून बहने लगा। यह लोग यहीं पर नहीं रूके और इसके साथ ही रामचन्द्र ने लोहे के सरिए से दिलीप कुमार के हाथ-पैरों पर हमला कर दिया।
स्टाफ को धमकाया
इस घटना के दौरान अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया और दूर रहने की बात कही अन्यथा उन पर भी हमला करने की बात कही। घटना के बाद थाने पहुंचकर आपबीती बताई उससे पहले मारपीट करने वाले ये लोग थाने भी पहुंच गए और वहां पर भी जान से मारने की धमकी दी। धानमंडी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(उदयपुर से भगवान प्रजापत की रिपोर्ट)