कभी श्रीदेवी-माधुरी दीक्षित को टक्कर देती थी ये सुपरस्टार, एक तरफा प्यार ने तबाह किया करियर


meenakshi seshadri
Image Source : INSTAGRAM
क्या आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना?

पिछले कुछ दशकों में बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियों ने कदम रखे, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से दर्शकों का मन मोह लिया। कुछ तो ऐसी भी अभिनेत्रियां आईं, जिनके स्टारडम के आगे अभिनेताओं की लोकप्रियता भी प्रभावित होने लगी। हालांकि, जब बात करियर के लंबे समय तक चलने की आती है, तो अभिनेत्रियों का फिल्मी सफर खासतौर पर स्टारम अभिनेताओं जितना लंबा नहीं रह पाता। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिसने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया। हम बात कर रहे हैं 80 और 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार मीनाक्षी शेषाद्रि की, जिन्होंने 1983 में मनोज कुमार के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

ए लिस्टर एक्टर्स के साथ किया काम

मीनाक्षी शेषाद्रि ने ‘पेंटर बाबू’ से अपना डेब्यू किया और अपनी दूसरी ही फिल्म के साथ हर तरफ छा गईं। उनकी दूसरी फिल्म थी ‘हीरो’ (1983), जिसमें वह जैकी श्रॉफ के साथ नजर आई थीं और अपनी दूसरी फिल्म के साथ वह स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने केवल बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के साथ ही काम किया। मीनाक्षी शेषाद्री ने अपने करयिर में ऋषि कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, आमिर खान, सनी देओल, और गोविंदा जैसे स्टार्स के साथ काम किया और इसी दौरान वह डायरेक्टर्स की भी पहली पसंद बन गईं। हालांकि, एक निर्देशक के एक तरफा प्यार और झगड़े के कारण उनका अच्छा-खासा करियर पटरी से उतर गया।

एक तरफा प्यार ने करियर को पहुंचाया नुकसान

1990 में मीनाक्षी शेषाद्रि ने सनी देओल और निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ ‘घायल’ और ‘दामिनी’ में काम किया। दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं। ‘दामिनी’ की शूटिंग के दौरान ही राजकुमार संतोषी ने मीनाक्षी से अपने दिल की बात कही और उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया, लेकिन उन्होंने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया। कथित तौर पर राजकुमार संतोषी ने इसके बाद भी मीनाक्षी शेषाद्रि को मनाने की कोशिश की, जिसके चलते दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। इस पर फिल्म निर्माता ने उन्हें ‘दामिनी’ में रिप्लेस करने की कोशिश की। लेकिन, सिने वर्कर्स एसोसिएशन के हस्तक्षेप के बाद वह ऐसा नहीं कर पाए और बाद में उन्होंने ‘घातक’ में भी साथ काम किया, जिसके लिए मीनाक्षी को कथित तौर पर पहले ही साइन कर लिया गया था।

मीनाक्षी ने बॉलीवुड छोड़ दिया

1995 में मीनाक्षी शेषाद्रि के फैंस तब निराश हो गए जब अभिनेत्री ने अभिनय से संन्यास ले लिया। उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से न्यूयॉर्क में रजिस्टर्ड मैरिज की और इसके बाद टेक्सास के प्लेनो चली गईं। मीनाक्षी और हरीष के दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा। मीनाक्षी अक्सर मुंबई आती रहती हैं और हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की इच्छा भी जाहिर की थी।

इन फिल्मों में किया काम

मीनाक्षी शेषाद्रि एक आउटसाइडर होने के बाद भी जल्द ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। उन्होंने अपने करियर में ‘मेरी जंग’, ‘स्वाति’, ‘दिलवाला’, ‘डकैत’, ‘इनाम दस हजार’, ‘परिवार’, ‘शहंशाह’, ‘महादेव’, ‘आवारगी’, ‘जुर्म’ और ‘घर हो तो ऐसा’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। मीनाक्षी की लगातार हिट फिल्मों ने 80-90 के दशक में उन्हें श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, काजोल और जूही चावला जैसी हिट अभिनेत्रियों के लिए एक बड़ी कॉम्पटीशन बना दिया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *