झारखंड के एक गांव से 28 IED बरामद, बारूद के साथ-साथ डेटोनेटर भी जब्त


Jharkhand, West Singhbhum, security forces, IED, Naxals
Image Source : X.COM/CHAIBASAPOLICE
पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक गांव से 28 IED बरामद की गई थी।

चाईबासा: झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित एक गांव के वन क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने 28 IED बरामद किए हैं। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके में नक्सलियों के एक ठिकाने से कुल 23 डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक भी जब्त किए गए। अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने टोंटो थाना क्षेत्र के जिमकीकिर गांव में लगाए गए परिष्कृत विस्फोटक उपकरण यानी कि IED का पता लगाया था।

‘मौके पर ही IED को निष्क्रिय कर दिया गया’

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही IED को निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने बताया कि टीम ने नक्सलियों के ठिकाने से बारूद के साथ-साथ डेटोनेटर भी जब्त किया है। बता दें कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में ही पिछले शनिवार को हुए एक IED ब्लास्ट में CRPF के एक जवान की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि यह विस्फोट उस दौरान हुआ जब क्षेत्र में नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ था IED में धमाका

सिंहपुर के SP आशुतोष शेखर ने उस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए IED लगाया था, लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान उसमें धमाका हो गया। उन्होंने बताया था कि इस ब्लास्ट में 2 जवान सुनील कुमार मंडल और पार्थ प्रतिम डे घायल हो गए थे और उन्हें हवाई मार्ग से इलाज के लिए रांची ले जाया गया था। शेखर ने बताया,‘CRPF की 193 बटालियन में उपनिरीक्षक मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।’ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने CRPF के जवान की मौत पर शोक व्यक्त किया था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *