धोनी ने ध्वस्त किया सुरेश रैना का कीर्तिमान, हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन; CSK के सभी बल्लेबाजों को पछाड़ा


महेंद्र सिंह धोनी
Image Source : GETTY
महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni IPL Runs For CSK: आरसीबी की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 50 रनों से हरा दिया। इस मैच में सीएसके की टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। मैच में महेंद्र सिंह धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच में वह सिर्फ 30 रन बना पाए। इसी के साथ वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे धोनी

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब राहुल त्रिपाठी और रुतुराज गायकवाड़ जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद दीपक हुड्डा भी खास कमाल नहीं दिखा पाए। 99 रनों पर 7 विकेट गंवाकर चेन्नई की टीम मुश्किल में फंस गई थी और उसकी हार लगभग तय हो चुकी थी। फिर क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी ने कदम रखा। शुरुआत में उन्होंने धीरे-धीरे बल्लेबाजी की और आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या के खिलाफ अपने हाथ खोले, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

धोनी ने बनाए 30 रन 

महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसी के साथ धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है और नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। धोनी आईपीएल में सीएसके की टीम के लिए 4699 रन बना चुके हैं। वहीं रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4687 रन बनाए थे। 

CSK के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Image Source : GETTY

CSK के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रजत पाटीदार ने लगाया अर्धशतक

आरसीबी की टीम ने कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए पाटीदार ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा फिल साल्ट और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की थी। देवदत्त पड्डीक्कल ने 27 रनों का योगदान दिया। इसके बाद चेन्नई के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। सीएसके की पूरी टीम 20 ओवर्स में 146 रनों पर सिमट गई। चेन्नई की टीम को आईपीएल 2025 में पहली हार मिली है। 

यह भी पढ़ें: 

ऐसा आईपीएल खेलने का क्या फायदा धोनी, मैच खत्म हो गया तब दिखाया जलवा

गुजरात या मुंबई कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी जानें

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *