‘नागिन’ बनीं मोनालिसा, 36 साल पुराने गाने पर दिखाईं कातिल अदाएं, नया अवतार देख बोले फैन- ‘लाजवाब’


monalisa
Image Source : INSTAGRAM
चर्चा में मोनालिसा का नया वीडियो

महाकुंभ के दौरान अपनी कत्थई आंखों को लेकर सुर्खियों में आईं सांवरी-सलोनी मोनालिसा अब आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। मोनालिसा महाकुंभ के दौरान प्रयागराज रुद्राक्ष की माला बेचने पहुंची थीं। यहां से उनके कुछ वीडियो और तस्वीरें क्या वायरल हुईं कि उन्हें फिल्मों के भी ऑफर मिल गए। मोनालिसा इन दिनों पूरे जोरों-शोरों से एक्टिंग सीख रही हैं। इस बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रह रही हैं और फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं गंवा रही हैं। अब उनकी एक और रील सुर्खियों में है।

चर्चा में मोनालिसा का नया वीडियो

मोनालिसा ने एक तरफ अपनी डेब्यू फिल्म साइन कर ली है, जल्दी ही इसकी शूटिंग भी शुरू करने को तैयार हैं और दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। मोनालिसा सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, वह तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर इस पर रिएक्शन देते नहीं थक रहे। कई ने तो वीडियो देखने के बाद मोनालिसा की तारीफों के पुल बांधना ही शुरू कर दिया।

नागिन बनीं मोनालिसा

वायरल वीडियो में मोनालिसा ‘नागिन’ बनी नजर आ रही हैं और 36 साल पुरानी ‘निगाहें’ फिल्म के गाने ‘किसे ढूंढता है पागल सपेरे’ पर तरह-तरह के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं। वीडियो में मोनालिसा अपनी बड़ी-बड़ी कत्थई आंखों के साथ एक्सप्रेशन दे रही हैं और इसमें वह नागिन वाले भाव दिखा रही हैं। मोनालिसा की इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं। कई का कहना है कि वह अपने करियर को काफी गंभीरता से ले रही हैं।

वीडियो पर यूजर्स के कमेंट

मोनालिसा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘मैं तो ये वीडियो देखकर डर ही गया।’ एक अन्य ने लिखा- ‘क्या एक्सप्रेशन हैं मोनालिसा, कमाल।’ एक और यूजर लिखता है- ‘मैं तो डर ही गया, क्या लाजवाब एक्सप्रेशन हैं, वाह, मजा ही आ गया।’ वायरल गर्ल के इस वीडियो को अब तक ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में मोनालिसा ने नीला काजल लगाया है, बिंदी लगाई है और सिर को दुपट्टे से ढंके हुए हैं। बता दें, मोनालिसा को सनोज मिश्रा अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से लॉन्च करने जा रहे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *