‘रुद्रांश को मिस करती हूं…’ बेटे के बारे में बात करते-करते इमोशनल हो गईं रुपाली गांगुली


rupali ganguly
Image Source : INSTAGRAM
बेटे और पति के साथ रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली अपने डेली सोप ‘अनुपमा’ के चलते सबकी फेवरेट बनी हुई हैं। ये शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। रुपाली अपने इस टॉप टीवी सीरियल के लिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। रूपाली गांगुली ने टीवी में ही नहीं फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान टीवी सीरियल्स ने ही दिलाई है। खासतौर पर ‘अनुपमा’ के किरदार के साथ उन्होंने सीधे दर्शकों के दिलों को छुआ है। लेकिन, काम के चलते रुपाली अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पातीं, जिसे लेकर हाल ही में उनका दुख छलक पड़ा।

बेटे को ज्यादा समय नहीं दे पातीं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली कई बार इस पर बात कर चुकी हैं कि उनके बेटे की परवरिश उनके पति ने ही की है और वह इस बात को लेकर काफी खुश भी हैं। अब हाल ही में एक बार फिर रुपाली ने इस बारे में बात की, लेकिन बेटे के बारे में बात करते-करते इमोशनल हो गईं। रुपाली ने यहां बताया कि कैसे वह अपने काम के चलते अपने बेटे को ज्यादा समय नहीं दे पाईं, ऐसे में उनके पति ने अपने करियर को दांव पर लगाकर बेटे रुद्रांश को पाला।

बेटे रुद्रांश को मिस करती हूं- रुपाली

रुपाली गांगुली हाल ही में राजन शाही की इफ्तार पार्टी में पहुंची थीं, इसी दौरान पैपराजी ने उनके बेटे और पति को लेकर उनसे सवाल किया था। एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह अपने पति और बच्चे को कितना मिस करती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए रुपाली ने कहा- “बहुत ज्यादा, मैं अपने बेटे रुद्रांश को बहुत ज्यादा मिस करती हूं। वो तो माता रानी की कृपा है कि मेरे पति इतने अच्छे हैं। वह मुझसे भी अच्छी मां है।”

बेटे के बारे में बात करते-करते इमोशनल हो गईं रुपाली

इसके आगे रुपाली बेटे रुद्रांश के बारे में बात करते-करते इमोशनल हो गईं। वह कहती हैं- ‘रुद्रांश को कभी मेरी कमी महसूस नहीं होती, कभी-कभी इस बात का बहुत बुरा भी लगता है। उसे कभी भी कुछ चाहिए होता है ना, मैं घर पर होती हूं, सामने बैठी होती हूं… इसके बाद भी वो मेरे हसबैंड के पास जाता है और पूछता पापू क्या आप मुझे दूध का ग्लास दे सकते हैं? पापू क्या आप मुझे ये दे सकते हैं, क्या मैं ये खा सकता हूं?’

मेरा बच्चा कहां गया?

रुपाली बताती हैं कि उन्हें कभी एहसास ही नहीं हुआ कि उनका बेटा कब इतना बड़ा हो गया। वह कहती हैं- ‘शायद मैं उस समय चूक गई। लेकिन, हमेशा यही होता है कि एक पैरेंट काम करता है और एक घर में रहता है। मेरे हसबैंड घर पर रहते हैं। वह बहुत अच्छे हैं। मुझे एक खुशी भी है, लेकिन मां वाला मिस भी है। अब वो बड़ा हो गया है। उसकी हाइट मेरे जितनी हो गई है। अब देखती हूं तो लगता है कि मेरा छोटा बेबी कहां गया। मैं उसको गोद में उठाती थी, अब वो इतना बड़ा हो गया है कि वो मुझे गोद में उठा ले। तो ऐसा लगता है कि अरे मेरा बच्चा कहां गया। कब बड़ा हो गया पता ही नहीं चला।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *