वडोदरा में डंपर ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचला, हैरान कर देने वाला है हिट एंड रन का CCTV


डंपर की चपेट में आने से एक की मौत
Image Source : INDIA TV
डंपर की चपेट में आने से एक की मौत

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा के वागोडिया तालुका के मालोधर रोड पर एक हिट-एंड-रन की घटना घटी है। डम्पर की टक्कर से एक्टिवा पर सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे में 12 वर्षीय बेटी काव्या पटेल की जान चली गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वाघोडिया पुलिस ने दुर्घटना के बाद डम्पर चालक के फरार होने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि यह घटना 27 मार्च की है, जिसकी शिकायत शुक्रवार को वाघोडिया थाने में दर्ज कराई गई।

हादसे में एक लड़की की मौत

यह दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और देखा जा सकता है कि किस तरह चालक पूरी गति से डम्पर चला रहा था और उसने मां-बेटी को टक्कर मार दी। इस घटना में मृतका काव्या के पिता जो दुबई में रहते हैं, को घटना की सूचना दे दी गई है। हिट एंड रन की घटनाओं के बाद भी वाहनों की गति कम नहीं हो रही है।

पिछले महीने नर्स की हुई थी मौत

इससे पहले पिछले महीने फरवरी में वडोदरा नगर निगम के डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन की चपेट में आने से सविता अस्पताल में कार्यरत एक नर्स की मौत हो गई थी। घटना 13 फरवरी को हुई थी, जिसमें मूल रूप से भरूच की रहने वाली 25 वर्षीय अस्मा पटेल की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। 

वह सविता अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं। दोपहर करीब 3 बजे ड्यूटी के बाद मोपेड पर घर लौटते समय वह सोमा झील चौराहे से गुजर रही थीं, तभी वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) के कचरा संग्रहण ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनके सीने और हाथ में गंभीर चोटें आईं। अस्मा को उपचार के लिए सविता अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

रिपोर्ट- सत्यम नेवासकर, वडोदरा 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *