‘समाज में व्याप्त भ्रांतियों और कुरीतियों को आर्य समाज ने कम किया’, मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में बोले रजत शर्मा


Rajat sharma, INDIA TV
Image Source : INDIA TV
आर्य समाज के कार्यक्रम में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा

मुंबई:  इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि समाज में व्याप्त भ्रांतियों और कुरीतियों को आर्य समाज ने कम किया, आर्य समाज ने राष्ट्र की विरासत और वेद को प्रकाश में लाने का काम किया है। वे इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने आर्य समाज से जुड़े लोगों को संबोधित करने के साथ ही उनके सवालों के जवाब भी दिए।

गुलामी के दौर में स्वामी दयानंद सरस्वती ने दिखाया रास्ता

रजत शर्मा ने कहा कि वे आर्य समाजियों की शक्ति को नमन करने के लिए आए हैं। रजत शर्मा ने राष्ट्र की स्वाधीनता में आर्य समाज के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि गुलामी के दौर में स्वामी दयानंद सरस्वती ने देश को रास्ता दिखाया। महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय जैसे कई नेताओं ने आर्य समाज से प्रेरणा ली। आजादी की लड़ाई को दयानंद सरस्वती ने धर्मयुद्ध का नाम दिया। जब देश में कुरीतियां थी तब राष्ट्र को जगाने का काम आर्य समाज ने किया। राष्ट्र की विरासत को, वेद को प्रकाश में लाने का काम आर्य समाज ने किया। रजत शर्मा ने आर्य समाज को आधात्मिक राष्ट्रवाद बताया और कहा कि यह सब इसलिए हो पाया क्योंकि आपने और आपके पुरखों ने जीवन खपा दिया।

Rajat sharma, INDIA TV

Image Source : INDIA TV

आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रजत शर्मा

आर्य समाज ने नारी को दिया सम्मान 

रजत शर्मा ने हाल की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक पादरी जो बच्चियों का रेप करता था, उसे कल सजा हुई। ऐसी घटनाओं को जब देखते हैं तो लगता है समाज को अंधकार से कौन निकालेगा?  ऐसे में जवाब मिलता है कि अंधकार से आर्य समाज निकालेगा। आर्य समाज ने नारी को सम्मान दिया। आज देश में नारी को कोई जगा सकता है तो वो आर्य समाज है।

कोई दूसरी संस्था नहीं जो देश की विरासत को दुनिया में पहुंचा सके

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ ने कहा कि समाज में जिस तरह की भ्रांतियां और कुरीतियां व्याप्त हैं उसे कम करने का काम आर्य समाज ने किया है। समाज में नैतिक अपराध करने वाले, धोखा देने वाले बढ़ रहे हैं तो इसे अगर कोई बदल सकता है तो वो आर्य समाज है। आज दुनिया में खून की नदियां बह रही हैं, बम बरसाए जा रहे हैं। आज दुनिया भारत को उम्मीद की नजर से देख रही है। आज भारतीयों को गौरव की नजर से देखा जाता है। रजत शर्मा ने जोर देकर कहा-‘ इस देश में ऐसी दूसरी संस्था नहीं है जो हमारी विरासत को दुनिया में पहुंचा सकें.. ये आप (आर्य समाज) कर सकते हैं।’ उन्होंने आर्य समाज के गौरवपूर्ण इतिहास का जिक्र किया और कहा कि किसी भी संस्था के लिए 150 वर्ष पूरे करना साधारण बात नहीं है। आपमें राष्ट्रप्रेम है, आपने गरीब-आदिवासियों को जोड़ने का काम किया है। 

हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए

इस अवसर पर रजत शर्मा ने हिंदी के जाने-माने कवि दुष्यंत कुमार की पंक्तियां पढ़ी। उन्होंने कहा- ‘हो गई है पीर परबत सी, इस हिमालय से गंगा निकलनी चाहिए। मेरे सीने में न सही, तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग लेकिन आग निकलनी चाहिए।” 

Rajat sharma, INDIA TV

Image Source : INDIA TV

आर्य समाज के कार्यक्रम में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा

‘आप की अदालत’ के जरिए आर्य समाज की बातों को जनता तक पहुंचाऊंगा

इस अवसर पर सवाल जवाब के सेशन भी हुए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘सत्यार्थ प्रकाश’ (स्वामी दयानंद सरस्वती की लिखी हुई पुस्तक) को हमने पढ़ा है। मैं वादा करता हूं कि मेरे जीवनकाल में, ‘आप की अदालत’ के जरिए आर्य समाज की बातों को  जितना पहुंचा सकता हूं, पहुंचाऊंगा। सनातन के सवाल पर रजत शर्मा ने कहा कि सनातन को मानने वाले के बड़े-बड़े लोग सरकार में बैठे हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियों में हैं। लेकिन दुख की बात है कि हमारे देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो सनातन का अपमान करते हैं। भारत की मूल संस्कृति, सनातन धर्म यही धर्म निरपेक्षता है।

युवाओं को उनकी भाषा में वेदों के बारे में बताना होगा

इस अवसर पर रजत शर्मा ने कुछ सुझाव भी सामने रखे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुत युवा डिजिटल मीडिया से जुड़े है। आर्य समाज की वेबसाइट उतनी वायब्रंट नहीं है, इसलिए इसे और मजबूत बनाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को किसी चीज के लिए फोर्स नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके पास जानकारी का एक्सेस है। वेद, सनातन को उनकी भाषा में रोचक तरीके से बताना होगा। इस बार प्रयागराज महाकुंभ में 40 फीसदी युवा गए थे। हमें युवाओं को उनकी भाषा में बताना है। कार्यक्रम के समापन के बाद रजत शर्मा जब कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे तो हजारों की संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे.। रजत शर्मा के साथ लोगों ने सेल्फी ली और इस प्रोग्राम में आने के लिए उनका आभार जताया।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *