
बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
बिहार में 15.88 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बिहार बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com जाकर छात्र चेक कर सकते हैं। बता दें कि BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार 28 मार्च की रात सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था कि बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं के रिजल्ट को 29 मार्च की दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण, जैसे रोल नंबर इत्यादि दर्ज करना होगा।
- लॉगिन विवरण भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपने रिजल्ट को चेक करें और पेज को डाउनलोड या प्रिंट करा लें।
- आगे भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत पड़ने के लिहाज से इसकी हार्ड कॉपी अपने पास ही रखें।
इंटरनेट के बगैर कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
- अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है और आपके पास एक साधारण कीपैड फोन है, तब भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स को खोलें।
- यहां नया मैसेज टाइप करें BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर
- अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
- अब कुछ ही मिनटों बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा।
पिछले साल कितने बच्चों ने पास की थी परीक्षा
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 4,52,302 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया था, जिसमें 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां थीं। 5,24,965 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी हासिल की, जिसमें 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां शामिल थीं। 25 मार्च को बोर्ड ने इंटर-2025 के नतीजों की घोषणा की। इस साल, मूल्यांकन की तारीख से 27 दिनों के भीतर रिजल्ट को जारी किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।