
प्रतीकात्मक तस्वीर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 15.58 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। बता दें कि दोपहर 12.20 बजे बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को बोर्ड ने जारी किया। छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में साक्षी कुमारी, अंशी कुमारी और रंजन वर्मा ने 489 अंक (97.8%) हासिल किए हैं और तीनों संयुक्त रूप से इस परीक्षा को टॉप किया है। 63 लड़के और 60 लड़कियों सहित कुल 123 छात्र टॉप 10 रैंक में शामिल हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण, जैसे रोल नंबर इत्यादि दर्ज करना होगा।
- लॉगिन विवरण भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपने रिजल्ट को चेक करें और पेज को डाउनलोड या प्रिंट करा लें।
- आगे भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत पड़ने के लिहाज से इसकी हार्ड कॉपी अपने पास ही रखें।
बिना इंटरनेट के ऐसे देखें रिजल्ट?
- अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है और आपके पास एक साधारण कीपैड फोन है, तब भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स को खोलें।
- यहां नया मैसेज टाइप करें BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर
- अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
- अब कुछ ही मिनटों बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा।
पिछले साल कितने बच्चे बोर्ड परीक्षा में हुए थे शामिल
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 4,52,302 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया था, जिसमें 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां थीं। 5,24,965 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी हासिल की, जिसमें 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां शामिल थीं। 25 मार्च को बोर्ड ने इंटर-2025 के नतीजों की घोषणा की। इस साल, मूल्यांकन की तारीख से 27 दिनों के भीतर रिजल्ट को जारी किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।