CSK की हार के बाद धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर भड़का पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर, कहा- समझ नहीं आता


MS Dhoni
Image Source : PTI
एमएस धोनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रणनीति से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन हैरान हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का लगातार बैटिंग ऑर्डर में नीचे आना समझ से परे है। आरसीबी ने चेन्नई को 50 रनों से हराकर 17 साल बाद चेपॉक में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में धोनी नौवें नंबर पर उतरे और 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

जियोस्टार स्पेशलिस्ट वॉटसन का मानना है कि चेन्नई के फैंस महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करते देखने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि धोनी ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना चाहिए था। उन्हें आर अश्विन से पहले खेलना चाहिए था। जिस स्थिति में मैच था, धोनी को कम से कम 15 और गेंदें खेलनी चाहिए थीं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने बार-बार साबित किया है कि वह अब भी शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर वह ऊपर बल्लेबाजी करते, तो अपने स्किल का बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।

CSK की रणनीति पर उठाए सवाल

वॉटसन ने चेन्नई की कुछ रणनीतिक गलतियों की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि राहुल त्रिपाठी से पारी की शुरुआत कराना हैरान करने वाला फैसला था। रुतुराज गायकवाड़ एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें बाद में भेजा गया। उन्होंने जोश हेजलवुड के खिलाफ एक खराब शॉट खेला, जो आमतौर पर उनका स्टाइल नहीं है।

टीम कॉम्बिनेशन सही नहीं

इसके अलावा, वॉटसन ने सैम करन को पांचवें नंबर पर भेजे जाने को भी चौंकाने वाला फैसला बताया। उन्होंने कहा कि करन को ज्यादातर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते देखा है। चेन्नई का टीम कॉम्बिनेशन अब तक सही नहीं बैठा है और उन्हें अपनी रणनीति में सुधार करना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की हालिया रणनीति और टीम संयोजन पर सवाल उठाते हुए वॉटसन ने साफ किया कि अगर टीम को आगे के मुकाबलों में सफल होना है, तो सही संतुलन और सामंजस्य बैठाने की जरूरत होगी।

IPL 2025 में चेन्नई ने अब तक 2 मैच खेले हैं। पहला मुकाबला मुंबई के साथ हुआ था, जिसमें टीम को 4 विकेट से जीत मिली थी लेकिन दूसरे मैच में आरसीबी से हार गई। अब CSK अपने तीसरे मैच में 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी ।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खिलाफ बन गया नया इतिहास, 14 साल पुराना कीर्तिमान हो गया ध्वस्त

IPL 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी में दूसरे ही मैच में हो गया कमाल, विराट कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *