NPCI ने UPI के करोड़ों यूजर्स को किया अलर्ट, फ्रॉड का नया तरीका खाली कर सकता है बैंक अकाउंट


UPI full form in Hindi, Upi down, Upi full form, UPI app, Upi news, UPI complaint, UPI login
Image Source : फाइल फोटो
डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों के लिए यूपीआई ने जारी किया अलर्ट।

तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी ने पैसों के लेन-देन के तरीके में काफी बड़ा बदलाव ला दिया है। आज अधिकांश लोग हर एक छोटे और बड़े पेमेंट के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं। आपको अपने आस पास ज्यादातर लोग UPI के जरिए पेमेंट करते हुए नजर आएंगे। आम जनता की इसी सुविधा का फायदा अब स्कैमर्स भी उठा रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स अब ऐसे लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं जो UPI इस्तेमाल कर रहे हैं। 

जनता फ्रॉड और स्कैम का शिकान न हो इसके लिए अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस  की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। UPI और NPCI की तरफ से अलर्ट जारी करके जानकारी दी है कि कैसे फ्रॉड से बचा जा सकता है और पैसे को सुरक्षित रखा जा सकता है। 

UPI ने एक नए प्रकार के फ्रॉड  को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में UPI ने करोड़ों यूजर्स को पैन कार्ड 2.0 से होने वाले फ्रॉड को लेकर अलर्ट किया है। UPI ने पोस्ट में ‘मैं मूर्ख नहीं हू’ इस हैशटैग के साथ यूजर्स को अलर्ट किया है। UPI की तरफ से कहा गया कि हर एक अपग्रेड एक कदम आगे नहीं होता बल्कि कुछ आपके वित्तीय संसाधोनों को भी पूरी तरह से खत्म कर देते हैं। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वे कह सकें कि #MainMoorkhNahiHoon नहीं हूं।

UPI ने इस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों को अलर्ट किया है कि साइबर क्रिमिनल्स अब लोगों को पैन कार्ड अपग्रेड के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं। यूपीआई ने पोस्ट में लिखा कि ‘आपका पैन कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है और पैन कार्ड 2.0 में अपग्रेड करने के लिए आधार नंबर और बैंक खाते की जानकारी दें।’ UPI की तरफ से बताया गया कि फ्रॉडस्टर्स लोगों इस तरह का मैसेज करके फ्रॉड का शिकार बनाते हैं। इसलिए किसी के साथ अपना बैंक खाता, पैन कार्ड , आधार कार्ड जैसी डिटेल्स शेयर न करें।

फ्रॉड से बचने के लिए करें ये काम

  1. मैसेज या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाले किसी लिंक पर न करें क्लिक
  2. किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स शेयर न करें।
  3. अपना पैन कार्ड नंबर किसी को न दें।
  4. आधार कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर न करें। 
  5. पैन कार्ड अपग्रेड के नाम पर आने वाले मैसेज या फिर कॉल पर भरोसा न करें।

यह भी पढ़ें- Google Pixel 9a की भारत में सेल इस दिन से होगी शुरू, हजारों रुपये का मिलेगा डिस्काउंट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *