Trump ने कहा-हमारे दोस्त मोदी बुद्धिमान और महान प्रधानमंत्री हैं, Trade Deal पर ‘बहुत अच्छे परिणाम’ मिलेंगे


पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
Image Source : AP
पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ और ‘बेहद बुद्धिमान व्यक्तित्व’ करार दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच होने वाली व्यापार शुल्क वार्ता के ‘बहुत अच्छे परिणाम’ मिलने की उम्मीद जतायी । अमेरिकी सामानों पर भारत और अन्य देशों द्वारा लगाये गये उच्च शुल्क की ट्रंप की ओर से की जा रही लगातार आलोचनाओं के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति की हालिया टिप्पणी बेहद महत्वपूर्ण है।

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान, मगर शुल्क पर दिखाया पुराना रवैया

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे मित्र रहे हैं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा शुल्क वसूलने वाले देशों में से एक है। यह क्रूर है, यह क्रूर है। वे बहुत होशियार हैं। वह (मोदी) बहुत बुद्धिमान आदमी हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं।’’

2 अप्रैल से लागू होंगे नए शुल्क

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी में वाशिंगटन डीसी का दौरा किया था और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी। मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिये शपथ लेने के एक महीने से भी कम समय में मोदी की यह यात्रा हुयी थी। ट्रम्प ने पहले कहा था कि भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है और उन्होंने दोहराया था कि अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले देशों पर नया शुल्क दो अप्रैल से लागू हो जाएगा। (भाषा)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *