
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलिकॉप्टर से निकलने लगा धुआं
पाली: राजस्थान के पाली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के उड़ान भरते वक्त हेलिकॉप्टर से धुआं निकलने लगा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर से धुआं निकलने के बाद फौरन उसकी आनन-फानन में लैंडिंग करवाई जाती है। फिलहाल राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं।