Who owns xAI: क्या है ‘xAI’ जिसने एलन मस्क के ‘X’ को खरीदा, जानें इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें


elon musk, x, xAI, elon musk X, Social media, X sold, XAI Grok, grok, AI, x sell news
Image Source : फाइल फोटो
मस्क ने एक्स एआई को बेचा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स।

Who owns xAI: एलन मस्क आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर ही देते हैं जिससे वे सुर्खियों में आ जाते हैं। जब से उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जो कि पूर्व में ट्विटर था को खरीदा है तब से वे चर्चा में बने ही रहते हैं। अब एक बार फिर से वे एक्स (X) की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। मस्क ने कुछ समय पहले ही इस प्लेटफॉर्म को खरीदा था लेकिन अब उन्होंने ‘X’को भी बेच दिया है। एलन मस्क के एक्स को खरीदने वाली कंपनी xAI है जो कि मस्क की ही कंपनी है। 

एलन मस्क और xAI के बीच यह डील करीब 33 अरब डॉलर में हुई है। भारतीय करेंसी में यह कीमत करीब 2 लाख 82 हजार करोड़ रुपये होती है। X को बेचने की जानकारी खुद एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करके दी।  आपको बता दें कि एक्स को खरीदने वाली कंपनी xAI मस्क की ही कंपनी है। आइए आपको XAI से जुड़ी जरूरी बाते बताते हैं। 

xAI क्या है?

आपको बता दें कि xAI यूएस बेस्ड अमेरिकी पब्लिक-बेनेफिट कॉरपोरेशन है जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करती है। यह एक स्टार्टअप कंपनी है जिसकी शुरुआत एलन मस्क ने 2023 में की थी। xAI की शुरुआत करने वाली टीम में एलन मस्क के साथ करीब 12 लोग थे जिन्हें GPT और गूगल डीपमाइंड जैसी एआई परियोजनाओं में काम करने का एक बड़ा अनुभव था। 

 xAI का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि पॉपुलर चैटबॉट Grok को डेवलप करने वाली कंपनी भी xAI ही है। Grok, xAI का सबसे पहला प्रोजेक्ट था।

X और xAI की डील पर मस्क ने कही ये बात

एलन मस्क ने X पर ट्वीट करके एक्स को बेचने की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि xAI और X का फ्यूचर ऑपस में जुड़ा है। उन्होंने कहा कि ऑफिशियली हम डेटा, मॉडल के साथ डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को मिलाने की दिशा में कई कारगर कदम उठा रहे हैं। मस्क ने कहा कि आज xAI दुनिया की प्रमुख AI प्रयोगशालाओं में से एक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि X की पहुंच और एक्सएआई की एडवांस क्षमता आपस में मिलकर कई सारी नई संभावनाओं के दरवाजे खोलेंगी।

यह भी पढ़ें- Jio सिम अब 365 दिन तक रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स की फ्री कॉलिंग की टेंशन हुई खत्म





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *