पंजाब यूनिवर्सिटी में सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत, 4 घायल


Punjab University
Image Source : INDIA TV
छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान हमलावरों ने चाकू मारकर 4 छात्रों को घायल कर दिया। जिनमें से एक छात्र की मौत हो गई।

मृत छात्र की पहचान हुई

मृत छात्र की पहचान आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। वह PU में टीचर्स ट्रेनिंग का सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की शुरूआती जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को PU में मासूम शर्मा का शो चल रहा था। 

इसी दौरान स्टेज के पीछे 2 गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल आदित्य ने दम तोड़ दिया।

हालही में इस बात के लिए चर्चा में आए थे सिंगर मासूम शर्मा

हालही में सोशल मीडिया पर सिंगर मासूम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में पुलिस, मासूम शर्मा के हाथ से माइक छीनते हुए दिख रही थी। पुलिस ने मासूम शर्मा के हाथ से माइक इसलिए छीना था क्योंकि वो कॉन्सर्ट में हरियाणा सरकार की तरफ बैन किया हुआ गाना गा रहे थे।

वायरल वीडियो में दिखा था कि सिंगर मासूम शर्मा स्टेज पर खड़े होते हैं और उनके हाथ में एक पर्चा है। वहां काफी सारे पुलिस वाले भी खड़े हैं। मासूम अपने फैंस से कहते हैं,’खटोला गाना नहीं गा सकता। ठीक है, सरकार ने मना कर दिया, दूसरे गाएंगे। आज खटोला गाना मैं नहीं गाऊंगा तुम सुनाओ।’ इसके बाद खुद मासूम शर्मा इस गाने की एक लाइन गाते हैं और पीछे-पीछे जनता गाने को गाने लगती है। हालांकि एक लाइन गाते ही पुलिस मासूम शर्मा के हाथ से माइक छीन लेती है। एक दूसरे वीडियो में पुलिस लोगों को समय खत्म होने का हवाला देते हुए उन्हें घर जाने और म्यूजिक बंद करने के लिए कहती हुई नजर आती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *