करिश्मा कपूर की शादी में पहुंचे थे इतने सितारे, देखकर फिल्मी खानदान के बेटे की भी खुली रह गई थी आंखें


Karisma Kapoor
Image Source : INSTAGRAM
करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक 2016 में हो गया था।

कपूर खानदान का हमेशा से ही फिल्मी दुनिया में बोलबाला रहा है। पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर, करीना कपूर तक, इस खानदान ने इंडस्ट्री को कई बड़े स्टार दिए हैं। एक समय पर करिश्मा कपूर भी बॉलीवुड पर राज करती थीं। 90 के दशक में करिश्मा कपूर की गिनती बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में होती थी। वह इस दौर की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से थीं और बड़े-बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर रही थीं। करिश्मा ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और काफी नाम भी कमाया। करिश्मा अपनी प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। सितंबर 2003 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की, जिसके हर तरफ खूब चर्चे हुए।

जब करिश्मा की शादी में लगा था सितारों का जमावड़ा

इस शादी में फिल्मी दुनिया के सैकड़ों सितारे पहुंचे थे। एक ही शादी में इतने सितारों को देखकर हर किसी की आंखें खुली रह गई थीं। पिछले दिनों जहान कपूर ने भी करिश्मा की शादी को लेकर बात की थी। NDTV युवा में शशि कपूर के पोते जहान कपूर पहुंचे थे। जहान ने इसी साल ‘ब्लैक वॉरंट’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार और अपने नाम के पीछे लगे कपूर सरनेम को लेकर बात की।

कजन्स को लेकर कैसा महसूस होता है?

जहान कपूर से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने कजन्स को देखकर विरासत का बोझ महसूस होता है? जवाब में उन्होंने कहा- ‘मैं यही कहूंगा कि वे सब बहुत मेहनती हैं। इसीलिए उन्होंने ये स्टारडम हासिल किया है। मैं उन्हें प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में देखता हूं। मुझे भी लगता है कि मुझे उनकी तरह काम करना है। लेकिन, ज्यादातर तो मैं उन्हें इंस्परेशन के तौर पर ही देखता हूं।’

जब करिश्मा की शादी में पहुंचे जहान

जहान ने इसी दौरान अपने कजन्स के स्टारडम के बारे में भी बात की और करिश्मा कपूर की शादी का हवाला देते हुए बताया कि ये पहली बार था जब उन्होंने इतने सारे सितारों को एक साथ देखा था। उन्होंने कहा- ‘जब मैं छोटा था तो मैं करिश्मा के स्टारडम के बारे में जानता था, क्योंकि वह उन दिनों टॉप पर थीं। मुझे याद है जब मैं बचपन में उनकी शादी में गया था। मैं वहां एक साथ इतने सितारे देखकर हैरान रह गया था। जब रणबीर को लॉन्च किया गया, तब एहसास हुआ कि वह भी फिल्मों में आ गए हैं। पहले तो उन्हें लेकर मेरी धारणा उनके काम को लेकर थी और फिर धीरे-धीरे कनेक्शन बनने लगा। यह बहुत ही ऑर्गेनिक तरीके से हुआ।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *