‘कला की आड़ में गंदी बातें’, समय रैना के बाद एक और स्टेंडअप कॉमेडियन की बढ़ी मुश्किलें, फूहड़ता पर फूटा गुस्सा


Swati Sachdeva
Image Source : INSTAGRAM
स्वाति सचदेवा

स्टैंडअप कॉमेडी बीते कुछ हफ्तों से खबरों के केंद्र बनी हुई है। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद कुणाल कामरा भी खूब सुर्खियां बटोरते रहे। लेकिन अब इन्ही विवादों के बीच एक और स्टैंडअप कॉमेडियन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल इस स्टैंडअप कॉमेडियन ने सेक्स टॉय और मां को लेकर किए भद्दे और फूहड़ जोक्स किए जिसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही लोग भड़क गए। लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि कला की आड़ में गंदी बातें कर रही हैं। इन स्टैंडअप कॉमेडियन का नाम है ‘स्वाति सचदेवा’। 

क्या है पूरा मामला?

स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया की पॉपुलर कॉमेडियन स्वाति सचदेवा काफी वायरल रहती हैं। इससे पहले भी स्वाति अपनी डबल मीनिंग कॉमेडी और निम्न स्तर के जोक्स के लिए वायरल हो चुकी हैं। लेकिन अब स्वाति की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में स्वाति के शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्वाति अपनी मां और बइब्रेटर (सेक्स टॉय) के जोक पर घिर गई हैं। दरअसल स्वाति इस वीडियो में इस बात पर जोक सुनाती हैं कि उनका बाइब्रेटर एक दिन मां ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बीच कॉन्वर्सेशन होता है जिसपर ऑडियंस की हंसी वीडियो में सुनाई दे रही है। लेकिन स्वाति का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया है। साथ ही लोगों ने स्वाति की इस कॉमेडी को गंदा और फूहड़ करार दिया है। दिल्ली में जन्मी स्वाति सचदेवा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बीते 2 साल में स्वाति ने कॉमेडी की दुनिया में काफी नाम कमाया और अपने विटी ह्यूमर के लिए वायरल रहीं। इससे पहले भी स्वाति के डबल मीनिंग और फूहड़ कॉमेडी के वीडियो वायरल हो चुके हैं। 

समय रैना, रणबीर इलाहबादिया और कुणाल कामरा की भी आलोचना

बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन्स के लिए बीते कुछ महीने काफी मुश्किलों भरे रहे हैं। हाल ही में कुणाल कामरा अपने सियासी जोक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं। कुणाल कामरा ने राजनेताओं पर जोक्स किए जिससे सियासी गरमाहट बढ़ गई। कुणाल से पहले एक और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना भी स्वाति की तरह विवादों में घिरे रहे थे। समय रैना तो अपना एक शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ चला चुके हैं। जो अपने कमतर दर्जे और डबल मीनिंग की कॉमेडी के लिए काफी वायरल रहा था। हालांकि इस शो में पहुंचे यूट्यूबर रणबीर इलाहबादिया ने भी एक कंटेस्टेंट्स से पेरेंट्स की सेक्सुअल लाइफ से जुड़े आपत्तिजनक सवाल पूछे थे। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद खूब बवाल मचा था। अब स्वाति सचदेवा भी इसी लिस्ट में शामिल हो गई हैं। स्वाति के भी पुराने वीडियो फैन्स खोज खोजकर वायरल कर रहे हैं। 

कौन हैं स्टैंडअप स्वाति सचदेवा?

20 अप्रैल 1995 को स्वाति सचदेवा का जन्म दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। यहीं से स्कूलिंग पूरी करने के बाद स्वाति ने दिल्ली विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद स्वाति ने एमिटी यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइजमेंट और पीआर की पढ़ाई कर क्रिएटिव फील्ड में अपने करियर की शुरुआत की। स्वाति ने बतौर कंटेट राइटर्स अपने करियर को आगे बढ़ाया और फिर स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में काम करने लगीं। स्वाति ने स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया चंद सालों में ही नाम कमा लिया। बीते 3 साल से स्वाति काफी फेमस हैं और अक्सर ही शोज करती नजर आती हैं। स्वाति खुद को अपने वीडियो में बाइसेक्सुअल बताती हैं और डबल मीनिंग कॉमेडी के लिए पहचानी जाती हैं। इससे पहले भी स्वाति कई आपत्ति जनक जोक्स कर चुकी हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *