गर्मी में लैपटॉप बन सकता है आग का गोला, इन टिप्स को करेंगे फॉलो तो नुकसान से बच जाएंगे


device overheating, electronic fire prevention, summer heat safety, smartphone fire risk, laptop ove
Image Source : फाइल फोटो
थोड़ी सी लापरवाही की वजह से लैपटॉप में ओवरहीटिंग से आग लग सकती है।

गर्मी के दिनों में इलेट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ओवर हीटिंग की बड़ी समस्या होती है। मई जून के महीने में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगती है और इसी के साथ स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे डिवाइसेस भी तेजी से हीट होने लगते हैं। थोड़ी देर इस्तेमाल करने में ही इनमें ऐसी हीटिंग होने लगती है जैसे आग लग जाएगी। कई बार तो ओवरहीटिंग की वजह से लैपटॉप और स्मार्टफोन में ब्लास्ट की भी खबरें सामने आ चुकी है। 

भीषण गर्मी के मौसम में लैपटॉप तेजी से गर्म होते हैं। ओवरहीटिंग की वजह से इनकी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। अगर गर्म होने पर भी इन्हें इस्तेमाल किया जाए तो ये जल्दी खराब हो सकते हैं। इसके साथ ही ओवरहीटिंग से कई बार बैटरी भी डेड होने लगती है। अगर आप गर्मी के दिनों में भी अपने लैपटॉप से शानदार परफॉर्मेंस चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे  आप डिवाइस को ठंडा रख सकते हैं। 

गर्मी से लैपटॉप को ऐसे रखें कूल

  1. अगर आपके घर पर एसी लगा हुआ है तो कोशिश करें को एसी को ऑन करके लैपटॉ को इस्तेमाल करें। कम तापमान में लैपटॉप में ओवर हीटिंग की समस्या नहीं देखने को मिलेगी। 
  2. अगर आपके यहां एसी नहीं है और आपक कई घंटो तक लैपटॉप पर काम करना है तो आपको एयर कूलिंग पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। आप कूलिंग पैड को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्केट में आसानी से खरीद सकते हैं। 
  3. कई बार सालों तक इस्तेमाल करने की वजह से लैपटॉप में गंदगी जमा हो जाती जिसकी वजह से भी ओवर हीटिंग होती है। गर्मी में इस्तेमाल करने से पहले एक पास सर्विस सेंटर जाकर लैपटॉप को अच्छे से क्लीन करा लें। 
  4. कई बार लोग बेड या फिर अपनी गोद में लैपटॉप को रखकर इस्तेमाल करते हैं। बिस्तर में लैपटॉप रखने से एयर वेंड्स बंद हो जाते हैं और डिवाइस से हीटिंग ठीक से बाहर नहीं जा पाती। इसकी वजह से हीटिंग बढ़ने लगती है। गर्मी के दिनों में यह गलती आपका भारी नुकसान करा सकती है। लैपटॉप को टेबल पर रखकर ही इस्तेमाल करें।
  5. लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए आप उसमें रन करने वाले फालतू ऐप्स को बंद कर सकते हैं। इसके साथ ही आप स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम रखकर भी डिवाइस को काफी हद तक गर्म होने से बचा सकते हैं। इसके साथ ही अगर जरूरी न हो तो डेटा कनेक्शन को भी बंद कर दें। 
  6. अगर आप अपने लैपटॉप को दूसरे चार्जर से चार्ज कर रहे हैं तो इसकी वजह से भी गर्माहट बढ़ सकती है। दूसरे डिवाइस का चार्जर हीटिंग की समस्या तो बढ़ाता ही है साथ में इससे बैटरी की लाइफ भी तेजी से डाउन होती है। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो इसे तुरंत सुधार लें। 

यह भी पढ़ें- हो गया कमाल, ChatGPT से अब फ्री में बना सकते हैं Studio Ghibli Style AI इमेज, यह है प्रॉसेस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *