ठाणे: शादी समारोह में डांस करते समय बहस हुई तो युवक को चाकू घोंपकर मार डाला, शव को नदी में फेंका


Thane
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE PIC
ठाणे में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह के दौरान हुई बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक 21 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

ठाणे के शाहपुर इलाके में एक शादी समारोह में 21 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसका शव नदी में फेंक दिया गया, जिसके बाद दो किशोरों को हिरासत में लिया गया, एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया।

शहापुर पुलिस थाने के निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि घटना 25 मार्च को काजगांव में हुई। ट्रैक्टर चालक बालू वाघ और हिरासत में लिए गए नाबालिगों में से एक के बीच समारोह में नाचते समय बहस हुई।


मामला इतना बढ़ गया कि नाबालिग और उसके दोस्त ने पास के एक सुनसान स्थान पर वाघ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उन्होंने शव को भातसा नदी में फेंक दिया और भाग गए।

शव 26 मार्च को मिला था और जांच में 17 वर्षीय दो आरोपियों का हाथ सामने आया। उन पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का आरोप लगाया गया है। दोनों अब भिवंडी के एक रिमांड होम में हैं।

तेलंगाना में कुल्हाड़ी से हत्या का मामला

इससे पहले तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां एक दंपति ने एक युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि दंपति की बेटी के साथ युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों इस बात से काफी नाराज चल रहे थे। कुछ दिन पहले उन्होंने युवक को इस बात के लिए मना भी किया था और बेटी से दूर रहने के लिए कहा था। हालांकि युवक ने इनकी बात नहीं मानी, जिससे नाराज दंपति ने युवक की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट: PTI)

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *